मोहाली। जिला ट्रांसपोर्ट विभाग ने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। एक-दो दिनों में ही योजना लॉन्च कर दी जाएगी। डीटीओ करन सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को विभाग की लंबी बैठक हुई है। योजना की सारी तैयारी कर ली गई है। एक-दो दिनों के अंदर ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटें लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक मोहाली में इस योजना के लिए सुविधा केंद्र के साथ ही एक कमरे में विशेष रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाया गया है। जिसके संचालन का जिम्मा एग्रॉस इम्पेक्स कंपनी को दिया गया है। वहीं, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने के लिए राज्य में कुछ जिलों को एक जोन में रखा गया है। मोहाली को पटियाला जोन में रखा गया है और प्लेट बनाने की मशीन भी पटियाला में ही लगाई गई है। जो लोग अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना चाहेंगे, उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके लिए पुराने वाहन मालिकों को अपनी आरसी दिखानी होगी। उसका ब्यौरा दर्ज करने के बाद पटियाला भेजा जाएगा। इसके साथ ही लोगों को चार दिन बाद का निश्चित समय दिया जाएगा। उस दिन पटियाला से एक मुलाजिम रजिस्ट्रेशन प्लेट लेकर आएगा और उनके वाहन में लगाएगा। वहीं, नये वाहन खरीदते समय डीलर ही एक फार्म आधा भर कर देगा, बाकी का फार्म रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भरा जाएगा। उसके बाद उनकी भी प्लेट बन कर आएगी।
-- बॉक्स
क्या हैं एचएसआरपी के फायदे
एल्यूमिनियम की बनी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट से वाहन चोरी पर लगाम लगने की उम्मीद है, क्योंकि इस प्लेट को एक बार लगाने के बाद उतारना संभव नहीं होगा। अगर कोई कोशिश भी करेगा तो प्लेट टूट जाएगी। चोरी होने पर भी इसका ब्यौरा बदला या काटा नहीं जा सकता। इस प्लेट पर दर्ज ब्यौरे से वाहन के मालिक का पता लगाया जा सकेगा।
-- बॉक्स
वाहनों के लिए क्या हैं रेट
दोपहिया वाहन -------- 100 रुपये
तीन पहिया वाहन ------- 135 रुपये
एलएमटी, पैसेंजर कार ---- 295 रुपये
एमसीवी, भारी वाहन, ट्रेलर - 315 रुपये
खेतीबाड़ी ट्रैक्टर -------- 100 रुपये
--- स्थानीय वैट अतिरिक्त ---