मोहाली। नार्दन इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी में बुधवार को फैशन मार्केटिंग एवं मैनेजमेंट (एफएमएम) के स्टूडेंट्स ने अपने फाइनल सेमेस्टर डिप्लोमा के प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। स्टूडेंट्स ने प्रोजेक्टर के जरिए प्रजेंटेशन दिए। फैशन के विभिन्न संस्थानों से आए डायरेक्टर्स एवंविशेषज्ञों आदि ने स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट की जांच की। इस दौरान ग्रोज बैकर्ट एशिया प्राइवेट लिमिटेड के मार्केटिंग हैड शशि कंवल खासतौर पर उपस्थित हुए। इनके अलावा कैपसंस कंपनी के डायरेक्टर दर्पण कपूर व लेवाइस क्लोथिंग के डायरेक्टर राजेश मेहरा भी पहुंचे।
कार्यक्रम में एफएमएम प्रोग्राम के चौथे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने एक से एक बढ़िया प्रेजेंटेशन देकर अपने प्रोजेक्ट्स दिखाए। संस्थान के डायरेक्टर केएस बराड़ ने स्टूडेंट्स की परफॉरमेंस की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि इससे पहले उनके स्टूडेंट्स ने करीब चार महीने तक कैपसंस, न्यूमरो ऊनो, रिलायंस, मैक्स, पैंटालूंस जैसी रिटेल उद्योग की कई जानी मानी कंपनियों के साथ काम किया। जिस दौरान उन्होंने कंपनियों के रिटेल, सेल्स व अन्य कार्यप्रणालियों के बारे में जाना। चार महीने के रिसर्च वर्क (जो कि प्रोजेक्ट का हिस्सा थे) के दौरान स्टूडेंट्स को उनके रिटेल इंडस्ट्री के विशेषज्ञों द्वारा हर कदम पर जांचा-परखा गया। और उनका लगातार निरीक्षण किया गया।