मोहाली। मंगलवार को कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बाहर सरेआम एक युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या के मामले में कोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुरक्षा पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की गैरमौजूदगी के चलते कॉम्प्लेक्स के अंदर और बाहर लगातार वारदातें हो रही हैं। वकील भी कई बार पुलिस तैनात किए जाने की मांग कर चुके हैं।
कुछ ही दिन पहले कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बाहर वकीलों और काउंसिल मुलाजिम में विवाद हो गया था। कुछ महीने पहले पेशी पर आए एक आरोपी सनी ने कोर्ट कॉम्प्लेक्स के अंदर एक गवाह को थप्पड़ मार दिया था। उससे कुछ समय पहले एक आरोपी अमित कंबोज ने बख्शीखाने के अंदर से ही पुलिसकर्मी की पगड़ी खींची और माचिस से आग लगाकर उसे जला दिया था। पिछले साल शाहीमाजरा मर्डर केस में गवाही देने आए एक युवक पर कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बाहर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया गया था। कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बिल्कुल सामने गुरद्वारा साचा धन साहिब है और पास ही सरकारी स्कूल है। लोग काफी समय से मांग कर रहे हैं कि यहां सुरक्षा बढ़ाई जाए। पूछे जाने पर डीएसपी सिटी-2 डीएस मान ने कहा कि कोर्ट के अंदर तो सुरक्षाकर्मी रहते हैं। बाहर भी सुरक्षा इंतजाम रिव्यू किए जाएंगे।
- बॉक्स
दहशत में आए स्कूली बच्चे
कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बाहर मंगलवार हुई वारदात के समय ही पास स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छुट्टी हुई थी। बड़ी संख्या में बच्चे वहां से गुजर कर अपने घरों को जा रहे थे। जो वारदात से काफी सहम गए। सरेआम युवक के कत्ल से हर तरफ दहशत फैल गई। गुरद्वारा साहिब का गेट बंद कर दिया गया। एक छात्र ने बताया कि उसने एक व्यक्ति की मदद से ऐंबुलेंस के 108 पर फोन किया, पर ऐंबुलेंस नहीं आई। एक अन्य छात्र ने बताया कि वारदात के समय पास ही एक पुलिस मुलाजिम खड़ा था, पर उसने फायरिंग नहीं की, सिर्फ अपनी पिस्तौल दिखा कर हमलावरों को डराने की कोशिश की।