मोहाली। फेज-5 बूथ मार्केट के दुकानदार पिछले दो महीने से पानी की सप्लाई न होने से काफी परेशानी में हैं। इससे जहां दुकादारों को खुद पानी के लिए धक्के खाने पड रहे हैं। वहीं, मार्केट मे आने वाले ग्राहकों के लिए भी ये समस्या खड़ी हो गई है। जिसके चलते ग्राहक दूसरी मार्केटों की और रुख कर रहे हैं। दुकानदार पानी की समस्या ठीक करवाने के लिए वाटर सप्लाई विभाग के चक्कर काट रहे हैं। दुकादारों ने अब प्रशासन से गुहार लगाई है पानी की सप्लाई सुचारू करवाई जाए। ताकि दुकानदारों को परेशान न होना पड़े।
दुकानदारों के मुताबिक जब शहर की लाइफ लाइन माने जानी सड़क को चौड़ा करने का शुरू हुआ था। इसी दौरान पानी की समस्या आना शुरू हो गई थी। उस समय भी जल सप्लाई विभाग अधिकारियों को बताया गया, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। इसके बाद सड़क काम पूरा कर दिया गया। लेकिन गर्मियां शुरू होते ही समस्या गंभीर हो गई है। अब बूथ मार्केट में बने सार्वजनिक शौचालय व उसके बाहर लगे नलों में पीने का पानी बिल्कुल बंद हो गया। इसके लिए बूथ मार्केट के दुकानदारों ने एक पानी की सप्लाई चालू करवाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी दिया। लेकिन दुकानदारों का आरोप है कि विभाग के अधिकारी उनकी समस्या हल करने के बजाय अन्य विभागों के पास जाने की सलाह दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे हमारा रोजगार प्रभावित हो रहा है। वहीं, जब इस बारे में जल सप्लाई विभाग के एसडीओ गुरप्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने जेई भेजकर समस्या चैक करवाई है। संबंधित इलाके की डीआई लाइन में खराबी आई है। जिसे काउंसिल द्वारा सही किया जाएगा। संबंधित दुकानदारों को इस बारे में काउंसिल को शिकायत करनी होगी।