मोहाली। जिले के स्कूलों मेें कार्यरत टीचरों को भी अब तबादलों के लिए राज्य में होने जा रहे निगम एवं काउंसिल चुनावों तक इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि शिक्षा विभाग ने तय है किया चुनाव के बाद ही तबादलों का काम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा टीचरों को अपनी पसंद का स्टेशन चुनने के लिए 31 मई तक का टाइम दिया गया है। यह आदेश डायरेक्टर जनरल स्कूल एजूकेशन की तरफ से सभी स्कूलों को भेजे गए हैं, जिन्हें तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पहले मई महीने में तबादलों का कार्य शुरू किया जाना था। जिसके लिए टीचरों से अपनी पसंद का स्टेशन चुनने के लिए आवेदन मांगे गए थे। इतना ही नहीं इसके लिए शिक्षा विभाग ने एक स्पेशल वेबसाइट तक तैयार कर ली गई थी। लेकिन इसी बीच काउंसिल चुनावों की घोषणा हो गई। जिसके बाद विभाग ने तय किया कि 31 मई तक टीचरों को अपनी पसंद का स्टेशन चुनने के लिए टाइम दिया जाएगा। टीचर अपनी पसंदीदा स्टेशन चुनने वाला प्रार्थना पत्र डायरेक्टर जरनल स्कूल एजूकेशन के आफिस या डीईओ आफिस जमा करवा सकेंगे। जिसके बाद काउंसिल चुनावों की आचार संहिता खत्म होने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा दस जून से तबादलों की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिले में 591 के करीब स्कूल हैं । कई स्कूलों में तो कुछ विषयों के टीचर तक नहीं हैं। विभाग के इस फैसले से उम्मीद जगी थी कि बच्चों को जल्दी टीचर मिल जाएंगे। गौरतलब है कि जिले में अभी काउंसिल चुनाव नहीं होने हैं। लेकिन फिर भी टीचरों को इंतजार करना पड़ेगा।