मोहाली। यूथ अकाली दल द्वारा शहर के विभिन्न फेजों में सुविधा सेंटर शुरू किए गए हैं। यह जानकारी संगठन के शहरी प्रधान हरमनप्रीत सिंह प्रिंस ने फेज 3ए के सुविधा सेंटर का उद्घाटन करते समय दी।
उन्होंने बताया कि ऐसे सुविधा सेंटर फेज 3बी1, 3बी2, 3ए, दो और पांच में खोले जा चुके हैं। इनका मकसद यह है कि लोगों को सरकारी दफ्तरों में काम कराने में कोई परेशानी न आए। इसके लिए सेंटरों पर यूथ अकालियों की टीमें तैनात की गई हैं। इन सेंटरों में बच्चों की पढ़ाई संबंधी काउंसलिंग, नशों से छुटकारा संबंधी जानकारी, राशन कार्ड, सीनियर सिटिजन कार्ड, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन के अलावा काउंसिल, पुलिस व गमाडा से संबंधित कामों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही सरकार की लोकभलाई स्कीमों के बारे में भी बताया जाएगा।
प्रिंस ने कहा कि संगठन प्रधान बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के निर्देशों पर यह मुहिम शुरू की गई है। जल्द ही पूरे मोहाली में सेंटर स्थापित किए जाएंगे। प्रिंस ने कहा कि वह खुद सेंटरों पर बैठ कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। जिन्हें बलवंत सिंह रामूवालिया, हरभजन मान और सीपीएस एनके शर्मा की मदद से हल कराया जाएगा। इस मौके परमिंदर सोहाना, कुलवीर सिंह, जतिंदर पाल राठौर, मनजोत सिंह अंगद, हरप्रीत सिंह लाली भी मौजूद थे।