मोहाली। फेज-3बी1 की मार्केट में दुकानदारों द्वारा किए गए नाजाजय कब्जों के खिलाफ गमाडा द्वारा शनिवार को अभियान चलाया गया। इस मौके पर जहां दुकानदारों द्वारा मार्के ट के बरामदों में लगाए गए शेड हटाए गए। वहीं, अन्य कब्जों पर भी नकेल कसी गई। गमाडा ने यह अभियान एस्टेट ऑफिस की टीम की अगुवाई में चलाया।
यह मार्केट शहर की सबसे व्यस्त मार्केटों में से है। गमाडा की सर्वे टीम की जांच में सामने आया था कि कुछ दुकानदारों ने मार्केटों के बाहरी साइड लोहे के राडो के सहारे टिन डालकर शेड बना दिए हैं। जिनके नीचे उन्होंने अपना सामान रखा हुआ है। इससे मार्केट में लोगों को गुजरने में मुश्किल हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ आतापस्थिति में कोई भी घटना घट सकती है। इसके साथ ही यह बिल्डिंग बायलॉज का उल्ल्ंाघन भी है। जिसके बारे में लोगों को बताया भी गया था। इसके बारे में नोटिस भी दुकानदारों को दिए थे।
शनिवार को सुबह दस बजे के करीब गमाडा की टीम इन कब्जों को हटाने के लिए पहुंची। टीम में काफी संख्या में गमाडा की इंटरनल सिक्योटिरी के मेंबर और अधिकारी शामिल थे। जिन्होंने शाम तक यह अभ्यिान चलाया। इस दौरान गमाडा द्वारा यह सारा सामान हटाया। इस दौरान दुकानदारों द्वारा इसका विरोध भी किया। लेकिन गमाडा अधिकारियों ने किसी की भी नहीं सुनी है। गमाडा अधिकारियों ने इस दौरान 15 दुकानों के आगे से शैड हटाए। गमाडा अधिकारियों ने बताया कि किसी को भी ऐसे कब्जे नहीं करने दिए जाएंगे। जो भी दुकानदार इस प्रकार की कोशिश करता है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।