मोहाली। आईसीएसई ने शनिवार को दसवीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया, जिसमें शहर के दो स्कूलों के विद्यार्थी इन परीक्षाओं में अपीयर हुए थे। दोनों स्कूलों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इतना ही नहीं 12वीं कक्षा में कॉमर्स एवं ह्यूमैनिटीज ग्रुप में वाईपीएस स्कूल के दो विद्यार्थियों ने ट्राइसिटी में टॉप कर स्कूल के साथ शहर का नाम रोशन कर दिया है।
वाईपीएस स्कूल के मिली जानकारी के मुताबिक कॉमर्स ग्रुप में मानव गोयल ने 94.5 प्रतिशत अंक लेकर ट्राइसिटी में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि ह्यूमैनिटीज ग्रुप में मन्नत धालीवाल 89 प्रतिशत अंक लेकर ट्राइसिटी टॉपर बनीं हैं। वहीं, इसी स्कूल के हमराज सिंह ने 88.5 प्रतिशत अंक लेकर अंक लेकर मेडिकल ग्रुप में मोहाली में टॉप किया है। जबकि नॉन मेडिकल में खुशबू मेहरा ने 92.2 अंक हासिल कर शहर में पहला स्थान हासिल किया है। स्कूल के प्रिंसिपल जनाजीत राय ने रिजल्ट पर खुशी प्रकट की है। उन्होंने इस रिजल्ट के लिए बच्चों संग टीचरों को भी बधाई दी।
0000000
10वीं में अनीतंदर कौर बनी मोहाली की टॉपर
मोहाली। दसवीं कक्षा में सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा अनीतइंदर कौर ने 96.8 अंक लेकर शहर में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, यादविंद्रा पब्लिक स्कूल का छात्र अभय विक्रम सिंह 96 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे है। दोनों स्कूलों में खुशी की माहौल है। स्कूल मैनेजमेंट ने रिजल्ट के लिए छात्रों सबको बधाई दी है।
बॉक्स
सेंट जेवियर्स में लड़कियां छाई
मोहाली। सेंट जेवियर्स स्कूल में दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है। पहले छह स्थानों में केवल एक स्थान को छोड़कर बाकि सभी स्थानों पर लड़कियां आगे रही हैं। स्कूल के मुताबिक अनीतंदर कौर ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। जबकि 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ हरसिमरन दूसरे, 93.6 अंकों के साथ पारूल तीसरे, 91.8 अंकों के साथ पुषपिंदर कौर चौथे, 91.4 अंकों के साथ सौरभ कंबोज 5वें और जसलीन सोहल ने 91 प्रतिशत अंक लेकर छठा स्थान हासिल किया है। वहीं वाईपीएस स्कूल में 129 बच्चों ने दसवीं की परीक्षा दी थी। इसमें 128 पास हुए है। 121 ने परीक्षा फर्स्ट डिवीजन में पास की है। जबकि 73 बच्चों ने 75 प्रतिशत से अधिक हासिल किए। स्कूल में ईशकरण सिंह ने 95.8 लेकर दूसरा और शुभम राठौर ने तीसरा स्थान हासिल किया है। जबकि 12वीं कक्षा स्कूल के 74 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। इसमें 72 ने परीक्षा फर्स्ट डिवीजन में पास की है। जबकि 20 छात्रों के 75 प्रतिशत से अधिक आए हैं।