मोहाली। फेज आठ और नौ के बाशिंदों को अब गंदगी की वजह से खासी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। लंबे समय से लोगों की चली आ रही मांग पर प्रशासन ने लीजर वैली के पास पक्का डंपिंग प्वाइंट स्थापित कर दिया है। साथ ही निर्देश जारी किया गया है कि बरसाती नाले, सड़क या लीजर वैली के पास कूड़ा फेंकने वालों पर 500 रुपये तक का जुर्माना किया जाएगा।
एजूकेशन बोर्ड के पीछे से चंडीगढ़ की तरफ जा रही सड़क पर पुल पार करते ही लीजर वैली साइड पर डंपिंग जोन स्थापित किया गया है। इसके तीनों तरफ पांच फुट से ऊंची दीवारें बनाई गई हैं, जबकि एक तरफ से अंदर जाने के लिए रास्ता रखा गया है। डंपिंग प्वाइंट की दीवार पर लाल रंग से हिंदी और पंजाबी में हिदायत लिखी गई है कि लोग डंपिंग जोन का ही इस्तेमाल करें। सड़क और बरसाती नाले में कूड़ा फेंकने पर 500 रुपये तक का जुर्माना किया जाएगा।
गौरतलब है कि काफी समय से पुल के साथ लगते हिस्से में रहने वाले लोगों की शिकायत थी कि लोग सड़क या पुल के आसपास कूड़ा फेंक देते हैं, जिससे उठने वाली बदबू से परेशानी होती है।
बरसाती नाले की सफाई
बरसाती नाले एन चो में पानी का बहाव न रुके और अंदर की बूटी खत्म हो जाए। इसके लिए गमाडा द्वारा नाले की सफाई का काम तीन साल के लिए एक प्राइवेट कंपनी को दिया गया है। वह लगातार नाले की सफाई कर रही है। नाले की रिपेयर भी की गई है। इस काम में गमाडा नोडल एजेंसी के रूप में काम रहा है। मालूम हो कि यह इलाका शहर के सबसे प्राइम फेजों में से एक है। इसी इलाके में पीसीए, पीएसईबी, नेचर पार्क समेत कई महत्वपूर्ण भवन है, जहां देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग पहुंचते हैं।
मोहाली। फेज आठ और नौ के बाशिंदों को अब गंदगी की वजह से खासी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। लंबे समय से लोगों की चली आ रही मांग पर प्रशासन ने लीजर वैली के पास पक्का डंपिंग प्वाइंट स्थापित कर दिया है। साथ ही निर्देश जारी किया गया है कि बरसाती नाले, सड़क या लीजर वैली के पास कूड़ा फेंकने वालों पर 500 रुपये तक का जुर्माना किया जाएगा।
एजूकेशन बोर्ड के पीछे से चंडीगढ़ की तरफ जा रही सड़क पर पुल पार करते ही लीजर वैली साइड पर डंपिंग जोन स्थापित किया गया है। इसके तीनों तरफ पांच फुट से ऊंची दीवारें बनाई गई हैं, जबकि एक तरफ से अंदर जाने के लिए रास्ता रखा गया है। डंपिंग प्वाइंट की दीवार पर लाल रंग से हिंदी और पंजाबी में हिदायत लिखी गई है कि लोग डंपिंग जोन का ही इस्तेमाल करें। सड़क और बरसाती नाले में कूड़ा फेंकने पर 500 रुपये तक का जुर्माना किया जाएगा।
गौरतलब है कि काफी समय से पुल के साथ लगते हिस्से में रहने वाले लोगों की शिकायत थी कि लोग सड़क या पुल के आसपास कूड़ा फेंक देते हैं, जिससे उठने वाली बदबू से परेशानी होती है।
बरसाती नाले की सफाई
बरसाती नाले एन चो में पानी का बहाव न रुके और अंदर की बूटी खत्म हो जाए। इसके लिए गमाडा द्वारा नाले की सफाई का काम तीन साल के लिए एक प्राइवेट कंपनी को दिया गया है। वह लगातार नाले की सफाई कर रही है। नाले की रिपेयर भी की गई है। इस काम में गमाडा नोडल एजेंसी के रूप में काम रहा है। मालूम हो कि यह इलाका शहर के सबसे प्राइम फेजों में से एक है। इसी इलाके में पीसीए, पीएसईबी, नेचर पार्क समेत कई महत्वपूर्ण भवन है, जहां देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग पहुंचते हैं।