मोहाली। कामा ग्रुप ने फेज 3ए में होटल कामा का शुभारंभ किया। जिसका मुख्य आकर्षण कॉफी शॉप कन्वर्सेशन्स है, जोकि 24 घंटे लोगों को सुविधाएं मुहैया कराएगी।
उद्घाटन के मौके पर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए होटल के डायरेक्टर इंदरदीप सिंह ने कहा कि यह हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में अहम कदम होगा। उन्होंने बताया कि होटल में 19 गेस्ट-रूम हैं, जिसे बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया है। इनमें 12 डीलक्स रूम, 2 लग्जरी रूम और 5 कामा विशेष वरामदा रूम हैं। उन्होंने बताया कि होटल कामा ने ‘कन्वर्सेशन्स‘ लॉन्च की है। जोकि 24 घंटे खुलने वाली मोहाली की पहली कॉफी शॉप होगी। उन्होंने कहा कि यह कॉफी शॉप नाइट कल्चर की दिशा में पहला कदम होगी, लोग रात को अपने परिजनों के साथ समय व्यतीत कर सकेंगे। यहां लोगों को दिन-रात कुछ विशिष्ट पेय तथा व्यंजन पेश किये जाएंगे। होटल कामा में एक इंडो-चायनीज रेस्टोरेंट भी है। बेसमेंट में स्थित रेस्टोरेंट पनचिन में मल्टी कुजीन व्यंजन उपलब्ध हैं। इंदरदीप सिंह ने कहा कि मोहाली में अब तक कोई लग्जरी होटल नहीं था, अब यह कमी दूर हो जाएगी।