मोहाली। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में कम होते संस्कारों और उन्हें नशे जैसी कुरीतियों से दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने एक और प्रयास किया है। इसके तहत विभाग ने मार्निंग असेंबली के तरीके में थोड़ा बदलाव किया है। जिसके तहत अब बच्चे मार्निंग असेंबली में सात प्रण लेंगे। इसमें बड़ों का सम्मान करने से लेकर पर्यावरण की रक्षा करने तक सब शामिल। यह फैसला तुरंत प्रभाव से स्कूलों में लागू कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग ने यह फैसला राज्य सरकार के आदेश पर दिया है। डायरेक्टर जनरल स्कूल एजुकेशन की तरफ से सभी स्कूलों को आदेश की कापियां भेज दी गई हैं। उसके मुताबिक अब बच्चे सुबह प्रार्थना में सात प्रण लेंगे। इसमें मैं झूठ नहीं बोलूंगा, नशे से दूर रहूंगा, वातावरण की रक्षा करूंगा, नकल नहीं करूंगा, बड़ाें का सत्कार करूंगा, साथियों से मिलजुल कर रहूंगा और ट्रैफिक नियमों की पालना करूंगा शामिल है। विभाग ने सभी स्कूलों को साफ कहा कि ये प्रण उन्हें अपनी प्रार्थना में शामिल करने ही होंगे। विभाग द्वारा समय-समय पर इनकी प्रार्थना की जांच भी की जाएगी। इस दौरान जिन स्कूलों में तय नियमों के मुताबिक प्रार्थना नहीं होगी। उनके खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि जिले के 500 के करीब स्कूलों पर ये आदेश लागू होंगे।
मोहाली। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में कम होते संस्कारों और उन्हें नशे जैसी कुरीतियों से दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने एक और प्रयास किया है। इसके तहत विभाग ने मार्निंग असेंबली के तरीके में थोड़ा बदलाव किया है। जिसके तहत अब बच्चे मार्निंग असेंबली में सात प्रण लेंगे। इसमें बड़ों का सम्मान करने से लेकर पर्यावरण की रक्षा करने तक सब शामिल। यह फैसला तुरंत प्रभाव से स्कूलों में लागू कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग ने यह फैसला राज्य सरकार के आदेश पर दिया है। डायरेक्टर जनरल स्कूल एजुकेशन की तरफ से सभी स्कूलों को आदेश की कापियां भेज दी गई हैं। उसके मुताबिक अब बच्चे सुबह प्रार्थना में सात प्रण लेंगे। इसमें मैं झूठ नहीं बोलूंगा, नशे से दूर रहूंगा, वातावरण की रक्षा करूंगा, नकल नहीं करूंगा, बड़ाें का सत्कार करूंगा, साथियों से मिलजुल कर रहूंगा और ट्रैफिक नियमों की पालना करूंगा शामिल है। विभाग ने सभी स्कूलों को साफ कहा कि ये प्रण उन्हें अपनी प्रार्थना में शामिल करने ही होंगे। विभाग द्वारा समय-समय पर इनकी प्रार्थना की जांच भी की जाएगी। इस दौरान जिन स्कूलों में तय नियमों के मुताबिक प्रार्थना नहीं होगी। उनके खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि जिले के 500 के करीब स्कूलों पर ये आदेश लागू होंगे।