लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   राष्ट्रीय एकता और भाईचारे को मजबूत करें

राष्ट्रीय एकता और भाईचारे को मजबूत करें

Mohali Updated Mon, 28 Jan 2013 05:30 AM IST
मोहली। हम राष्ट्रीय एकता और आपसी भाईचारे को मजबूत करके ही सही मायने में गणतंत्र का आनंद उठा सकते हैं। साथ ही देश का सही विकास कर सकते हैं। हमें उन विदेशी ताकतों से भी सचेत रहना चाहिए, जो हमारे देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में हैं। यह विचार ट्रांसपोर्ट मंत्री अजीत सिंह कोहाड़ ने सरकारी कॉलेज में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने तिरंगा फहराया और पुलिस, होमगार्ड्स एवं एनसीसी कैडेट्स की परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।

कोहाड़ ने कहा कि देश की आजादी में पंजाबियों का महत्वपूर्ण योगदान है। 80 फीसदी पंजाबियों ने कुर्बानियां देकर ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लिया। कुर्बानियों के बाद हासिल की गई आजादी को बरकरार रखना हर नागरिक का फर्ज है। उन्होंने कहा कि राज्य में कायम हुई शांति को भंग करने वाले लोगों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। आने वाले समय में पंजाब का कायाकल्प किया जाएगा। आवाजाही बेहतर बनाने के लिए सभी प्रमुख शहरों को साधारण एसी, लग्जरी एसी व सुपर लग्जरी एसी बसों द्वारा जोड़ा गया है। चालीस करोड़ की लागत से पांच अत्याधुनिक बस अड्डे बनाए गए हैं। 14 शहरों में नए बस अड्डे बन रहे हैं। मोहाली का अंतरराज्यीय बस स्टैंड भी जल्द मुकम्मल होगा। रोपड़ में भी नया बस स्टैंड बनाया जाएगा। 485 करोड़ की लागत से 28 रेलवे ओवरब्रिज बनाए गए हैं। दस ओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और सराहनीय काम करने वाली शख्सीयतों को सम्मानित किया। रेडक्रास सोसाइटी की तरफ से जरूरतमंदों को ट्राईसाइकिलें व सिलाई मशीनें बांटीं। विभिन्न विभागों ने अपनी योजनाओं को दर्शाती झांकियां निकालीं। स्कूली विद्यार्थियों ने शानदार सभ्याचारक कार्यक्रम पेश किया। मास पीटी शो का आयोजन किया गया। कोहाड़ ने सभ्याचारक कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को दो लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया। बच्चों और परेड कमांडर डीएसपी पलविंदर चीमा को सम्मानित किया गया। समागम में डीसी वरुण रूजम, एसएसपी गुरप्रीत भुल्लर, अमनजोत कौर रामूवालिया समेत कई लोग मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed