पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मोहाली। सेक्टर-76 से 80 में रहने वाले लोग जो सालों से अपने प्लॉट का इंतजार कर रहे हैं। अगर अब थोड़े से भी चूके , तो उनके घर का सपना मुश्किल में पड़ सकता है। गमाडा ने ड्रॉ में शामिल किए जाने वालों की लिस्ट जारी कर दी है। इसके लिए सोमवार तक ऐतराज लिए जाएंगे। गमाडा ने साफ किया है कि अगर इसके बाद अगर कोई ऐतराज देता है। तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक गमाडा ने सेक्टर-76 से 80 बसाने के लिए जिन लोगों की जमीन 2001 में एक्वायर की थी। उन्हें अब ऑस्टी कैटेगरी में प्लॉट दिए जाएंगे। इसके लिए सात फरवरी को पुडा भवन में ड्रॉ निकाला जाएगा। गमाडा ने ड्रॉ में शामिल किए जाने वाले लोगों की सूची जारी कर दी है। इसमें 130 लोगों को जगह दी गई हैं। इसमें 100 और 500 वर्ग गज के प्लॉटों के लिए ड्रॉ होगा। वहीं, गमाडा ने लोगों को हिदायत दी है कि यदि किसी का नाम व पता लिस्ट में गलत है तो वे 28 जनवरी तक अपने ऐतराज लिखित रूप में गमाडा में जमा कराएं।
गमाडा अधिकारियों के मुताबिक ड्रॉ की लिस्ट गमाडा के नोटिस बोर्ड पर लगा दी गई है। साथ ही वेबसाइट पर भी इस संबंधी ब्योरा डाला गया है। ड्रॉ के दौरान किसी भी प्रकार की हेराफेरी न हो। इसके चलते ड्रॉ की गमाडा ने वीडियो व स्टिल फोटोग्राफी कराने का फैसला लिया है। इसके अलावा ड्रॉ से पहले पर्चियों की रैंडम चेकिंग भी कराई जाएगी।
--बॉक्स
अगर पहले ले चुके हैं प्लॉट, तो रद होगी अलॉटमेंट
गमाडा अधिकारियों के मुताबिक ड्रॉ में शामिल किए जाने वाले आवेदन फार्मों की स्क्रूटनी नहीं की गई है। ड्रॉ के बाद ही गमाडा द्वारा इनकी पड़ताल की जाएगी। इस दौरान यदि किसी व्यक्ति ने कोई गलत जानकारी दी है तो उसका प्लॉट रद कर दिया जाएगा। इसके अलावा किसी ने पहले ही इस कैटेगरी के तहत लाभ लिया होगा। तो उस पर भी गमाडा की नजर रहेगी। वहीं, पति-पत्नी दोनों के प्लॉट जीतने पर एक को प्लॉट सरेंडर करना होगा।
प्लॉट का साइज आवेदन
100 वर्ग गज 129
500 वर्ग गज 01
मोहाली। सेक्टर-76 से 80 में रहने वाले लोग जो सालों से अपने प्लॉट का इंतजार कर रहे हैं। अगर अब थोड़े से भी चूके , तो उनके घर का सपना मुश्किल में पड़ सकता है। गमाडा ने ड्रॉ में शामिल किए जाने वालों की लिस्ट जारी कर दी है। इसके लिए सोमवार तक ऐतराज लिए जाएंगे। गमाडा ने साफ किया है कि अगर इसके बाद अगर कोई ऐतराज देता है। तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक गमाडा ने सेक्टर-76 से 80 बसाने के लिए जिन लोगों की जमीन 2001 में एक्वायर की थी। उन्हें अब ऑस्टी कैटेगरी में प्लॉट दिए जाएंगे। इसके लिए सात फरवरी को पुडा भवन में ड्रॉ निकाला जाएगा। गमाडा ने ड्रॉ में शामिल किए जाने वाले लोगों की सूची जारी कर दी है। इसमें 130 लोगों को जगह दी गई हैं। इसमें 100 और 500 वर्ग गज के प्लॉटों के लिए ड्रॉ होगा। वहीं, गमाडा ने लोगों को हिदायत दी है कि यदि किसी का नाम व पता लिस्ट में गलत है तो वे 28 जनवरी तक अपने ऐतराज लिखित रूप में गमाडा में जमा कराएं।
गमाडा अधिकारियों के मुताबिक ड्रॉ की लिस्ट गमाडा के नोटिस बोर्ड पर लगा दी गई है। साथ ही वेबसाइट पर भी इस संबंधी ब्योरा डाला गया है। ड्रॉ के दौरान किसी भी प्रकार की हेराफेरी न हो। इसके चलते ड्रॉ की गमाडा ने वीडियो व स्टिल फोटोग्राफी कराने का फैसला लिया है। इसके अलावा ड्रॉ से पहले पर्चियों की रैंडम चेकिंग भी कराई जाएगी।
--बॉक्स
अगर पहले ले चुके हैं प्लॉट, तो रद होगी अलॉटमेंट
गमाडा अधिकारियों के मुताबिक ड्रॉ में शामिल किए जाने वाले आवेदन फार्मों की स्क्रूटनी नहीं की गई है। ड्रॉ के बाद ही गमाडा द्वारा इनकी पड़ताल की जाएगी। इस दौरान यदि किसी व्यक्ति ने कोई गलत जानकारी दी है तो उसका प्लॉट रद कर दिया जाएगा। इसके अलावा किसी ने पहले ही इस कैटेगरी के तहत लाभ लिया होगा। तो उस पर भी गमाडा की नजर रहेगी। वहीं, पति-पत्नी दोनों के प्लॉट जीतने पर एक को प्लॉट सरेंडर करना होगा।
प्लॉट का साइज आवेदन
100 वर्ग गज 129
500 वर्ग गज 01