पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मोहाली। हम प्रण करते हैं कि भारतीय लोकतंत्र में पूरा विश्वास रखेंगे और देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को कायम रखेंगे। हरेक चुनाव में बिना किसी डर और दबाव के, समुदाय, जाति, धर्म या वर्ग से ऊपर उठकर वोट डालेंगे। राष्ट्रीय वोटर दिवस पर शिवालिक स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित समागम के दौरान डिप्टी कमिश्नर वरुण रूजम ने शुक्रवार को लोगों को कुछ इसी तरह शपथ दिलाई।
डीसी ने कहा कि 18 साल के नौजवानों के वोट बनाने को विशेष मुहिम चलाई जाएगी। पिछले दिनों चलाई गई मुहिम में 65 हजार नए वोटर बने हैं, जिनमें 10 हजार नौजवान हैं। अब जिले में वोटरों की संख्या करीब पांच लाख 70 हजार हो गई है। उन्होंने 18 साल या इससे ऊपर के उम्र वालों से वोट बनवाने की अपील की।
इस दौरान बढ़िया कारगुजारी वाले 32 बूथ लेवल अफसरों और दो नोडल अफसरों को सम्मानित किया गया, जिनकी बदौलत वोटर कार्ड जारी करने का सौ फीसदी लक्ष्य पूरा हो सका। समागम के दौरान वोटर कार्ड भी बांटे गए। समागम को एडीसी प्रवीण थिंद और एसडीएम लखमीर सिंह ने भी संबोधित किया। वहीं, मलविंदर कौर, इंदरप्रीत कौर ने वोट के अधिकार के इस्तेमाल के बारे में बताया। शिवालिक स्कूल और शिशु निकेतन के बच्चों ने सभ्याचारक कार्यक्रम पेश किया। इस मौके पर तहसीलदार-चुनाव यादविंदर सिंह भल्ला, डीएस बाजवा भी मौजूद थे।
मोहाली। हम प्रण करते हैं कि भारतीय लोकतंत्र में पूरा विश्वास रखेंगे और देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को कायम रखेंगे। हरेक चुनाव में बिना किसी डर और दबाव के, समुदाय, जाति, धर्म या वर्ग से ऊपर उठकर वोट डालेंगे। राष्ट्रीय वोटर दिवस पर शिवालिक स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित समागम के दौरान डिप्टी कमिश्नर वरुण रूजम ने शुक्रवार को लोगों को कुछ इसी तरह शपथ दिलाई।
डीसी ने कहा कि 18 साल के नौजवानों के वोट बनाने को विशेष मुहिम चलाई जाएगी। पिछले दिनों चलाई गई मुहिम में 65 हजार नए वोटर बने हैं, जिनमें 10 हजार नौजवान हैं। अब जिले में वोटरों की संख्या करीब पांच लाख 70 हजार हो गई है। उन्होंने 18 साल या इससे ऊपर के उम्र वालों से वोट बनवाने की अपील की।
इस दौरान बढ़िया कारगुजारी वाले 32 बूथ लेवल अफसरों और दो नोडल अफसरों को सम्मानित किया गया, जिनकी बदौलत वोटर कार्ड जारी करने का सौ फीसदी लक्ष्य पूरा हो सका। समागम के दौरान वोटर कार्ड भी बांटे गए। समागम को एडीसी प्रवीण थिंद और एसडीएम लखमीर सिंह ने भी संबोधित किया। वहीं, मलविंदर कौर, इंदरप्रीत कौर ने वोट के अधिकार के इस्तेमाल के बारे में बताया। शिवालिक स्कूल और शिशु निकेतन के बच्चों ने सभ्याचारक कार्यक्रम पेश किया। इस मौके पर तहसीलदार-चुनाव यादविंदर सिंह भल्ला, डीएस बाजवा भी मौजूद थे।