{"_id":"55-12725","slug":"Mohali-12725-55","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092e\u094b\u0939\u093e\u0932\u0940 \u0914\u0930 \u0905\u092e\u0943\u0924\u0938\u0930 \u092e\u0947\u0902 \u0939\u094b\u0917\u0940 \u0916\u093f\u0924\u093e\u092c \u0915\u0940 \u091f\u0915\u094d\u0915\u0930 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
मोहाली और अमृतसर में होगी खिताब की टक्कर
Mohali
Updated Sun, 14 Oct 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
कुराली। गांव गौसला में चल रहे सीनियर पंजाब राज्य फुटबाल चैंपियनशिप के दूसरे दिन सेमीफाइनल मुकाबले कराए गए। इसी दौरान पहला सेमीफाइनल अमृतसर और मुक्तसर की टीम के मध्य हुआ। जिसमें अमृतसर की टीम ने मुक्तसर की टीम को 2-0 से हराया और फाइनल में अपनी जगह बनाई। दूसरे मुकाबले में बरनाला और मोहाली की टीमें भिड़ीं। मैच के पहले ऑफ में बरनाला की टीम ने एक गोल करके अपनी लीड बनाई। जबकि दूसरे ऑफ में मोहाली की टीम ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए दो गोल करके मैच को 2-1 के साथ जीत कर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया।
इसी दौरान शिवराज ने बताया कि कल को मोहाली और अमृतसर की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा। इस अवसर पर मास्टर भारत भूषण, मनमोहन सिंह मोहनी बडौदी, नामनारण सिंह मांगट, आशोक कौशल, ठेकेदार राजदीप सिंह, हरजीत सिंह ग्रेवाल प्रधान जिला फुटबाल एसोसिएशन बरनाला, हरचंद सिंह गौसला, सरपंच सरदार कौर, जीत सिंह, राज कुमार गौतम, रणजीत सिंह तथा सुरजीत सिंह गौसल, महेश कुमार आदि सहित कई गणमन्य व्यक्ति उपस्थित थे। चैंपियनशिप जिला फुटबाल एसोसिएशन द्वारा ग्राम पंचायत गौसला, यूथ कलंब पडियाला और यूथ क्लब गौसला के सहयोग से कराई जा रही है।
कुराली। गांव गौसला में चल रहे सीनियर पंजाब राज्य फुटबाल चैंपियनशिप के दूसरे दिन सेमीफाइनल मुकाबले कराए गए। इसी दौरान पहला सेमीफाइनल अमृतसर और मुक्तसर की टीम के मध्य हुआ। जिसमें अमृतसर की टीम ने मुक्तसर की टीम को 2-0 से हराया और फाइनल में अपनी जगह बनाई। दूसरे मुकाबले में बरनाला और मोहाली की टीमें भिड़ीं। मैच के पहले ऑफ में बरनाला की टीम ने एक गोल करके अपनी लीड बनाई। जबकि दूसरे ऑफ में मोहाली की टीम ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए दो गोल करके मैच को 2-1 के साथ जीत कर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया।
इसी दौरान शिवराज ने बताया कि कल को मोहाली और अमृतसर की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा। इस अवसर पर मास्टर भारत भूषण, मनमोहन सिंह मोहनी बडौदी, नामनारण सिंह मांगट, आशोक कौशल, ठेकेदार राजदीप सिंह, हरजीत सिंह ग्रेवाल प्रधान जिला फुटबाल एसोसिएशन बरनाला, हरचंद सिंह गौसला, सरपंच सरदार कौर, जीत सिंह, राज कुमार गौतम, रणजीत सिंह तथा सुरजीत सिंह गौसल, महेश कुमार आदि सहित कई गणमन्य व्यक्ति उपस्थित थे। चैंपियनशिप जिला फुटबाल एसोसिएशन द्वारा ग्राम पंचायत गौसला, यूथ कलंब पडियाला और यूथ क्लब गौसला के सहयोग से कराई जा रही है।