जीरकपुर। स्थानीय पुलिस ने रविवार को आल इंडिया ह्यूमन राइट वाच के ब्लाक प्रधान एवं कालोनी निवासियों की शिकायत पर शिवालिक कांप्लैक्स कालोनी में छापामार कर कथित रूप से देहव्यापार करने के आरोप में आध दर्जन महिलाओं सहित करीब एक दर्जन व्यक्तियों को काबू किया है। जब पुलिस ने छापा मारा तो दो व्यक्तियों ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा कर भागने की कोशिश की, लेकिन घायल होने की वजह से मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें काबू कर लिया।
आल इंडिया ह्यूमन राइट वाच के ब्लाक प्रधान जत्थेदार हरबंस सिंह बलटाना एवं सीनियर अकाली नेता प्रदीप वधावन ने बताया कि उनकी मार्केट के पास शिवालिक कांप्लैक्स कालोनी में एक शो रूप की तीसरी मंजिल में बहुत दिनों से कथित रूप से देहव्यापार का धंधा चल रहा था। इससे कालोनी वासी परेशान थे। उनकी बहू-बेटियों का घर से निकलना मुशिकल हो गया था।
उन्होंने बताया कि रविवार भी देर शाम इस मकान में करीब एक दर्जन महिलाएं एवं युवकों के मौजूद होने की सूचना मिली। लोगाें ने शोरूम का दरवाजा बंद कर दिया और पुलिस को मौके पर बुला लिया। इस दौरान मकान के अंदर मौजूद दो व्यक्तियों ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, लेकिन कालोनी वासियों ने उनको मौके से काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना मुखी जीरकपुर तरलोचन सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा काबू लोगों में मुख्य दलाल महिला ममता पत्नी संतोष चौहान निवासी शिवालिक कांप्लैक्स, कंचन पत्नी अभय निवासी गांव कलसिया सहारनपुर, शिवानी पत्नी राम सिंह निवासी गांव कलसिया सहारनपुर, अनीता पुत्री रामशंकर निवासी जमूआएन जिला सुल्तानपुर यूपी, रज्जी पत्नी अनवर अली एवं अनीता पत्नी राजपाल निवासी जीरकपुर को काबू किया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके से काबू नौजवानों के बारे जानकरी ले रही थी।
जीरकपुर। स्थानीय पुलिस ने रविवार को आल इंडिया ह्यूमन राइट वाच के ब्लाक प्रधान एवं कालोनी निवासियों की शिकायत पर शिवालिक कांप्लैक्स कालोनी में छापामार कर कथित रूप से देहव्यापार करने के आरोप में आध दर्जन महिलाओं सहित करीब एक दर्जन व्यक्तियों को काबू किया है। जब पुलिस ने छापा मारा तो दो व्यक्तियों ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा कर भागने की कोशिश की, लेकिन घायल होने की वजह से मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें काबू कर लिया।
आल इंडिया ह्यूमन राइट वाच के ब्लाक प्रधान जत्थेदार हरबंस सिंह बलटाना एवं सीनियर अकाली नेता प्रदीप वधावन ने बताया कि उनकी मार्केट के पास शिवालिक कांप्लैक्स कालोनी में एक शो रूप की तीसरी मंजिल में बहुत दिनों से कथित रूप से देहव्यापार का धंधा चल रहा था। इससे कालोनी वासी परेशान थे। उनकी बहू-बेटियों का घर से निकलना मुशिकल हो गया था।
उन्होंने बताया कि रविवार भी देर शाम इस मकान में करीब एक दर्जन महिलाएं एवं युवकों के मौजूद होने की सूचना मिली। लोगाें ने शोरूम का दरवाजा बंद कर दिया और पुलिस को मौके पर बुला लिया। इस दौरान मकान के अंदर मौजूद दो व्यक्तियों ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, लेकिन कालोनी वासियों ने उनको मौके से काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना मुखी जीरकपुर तरलोचन सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा काबू लोगों में मुख्य दलाल महिला ममता पत्नी संतोष चौहान निवासी शिवालिक कांप्लैक्स, कंचन पत्नी अभय निवासी गांव कलसिया सहारनपुर, शिवानी पत्नी राम सिंह निवासी गांव कलसिया सहारनपुर, अनीता पुत्री रामशंकर निवासी जमूआएन जिला सुल्तानपुर यूपी, रज्जी पत्नी अनवर अली एवं अनीता पत्नी राजपाल निवासी जीरकपुर को काबू किया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके से काबू नौजवानों के बारे जानकरी ले रही थी।