मोहाली। शहर के पॉश इलाके में स्थित कई दिनों से बंद पड़ी कोठी को रविवार रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर कोठी से लाखों रुपये के क ई तोले गहने, पशमीना शालें व अन्य कीमती सामान ले जाने में कामयाब हो गए। हालांकि पड़ोसियों की सूझबूझ से काफी सामान चोरी होने से बच गया। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
फेज-3ए स्थित मकान नंबर 512 शहर के पॉश एरिया में स्थित है। मकान के चारों तरफ लोगों की कोठियां हैं। जहां पर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घर की मालिक हरभजन कौर का हिमाचल प्रदेश स्थित कुमार हट्टी में भी घर है। वह कई दिनों से वहीं पर थी। मालिकों के मुताबिक चोर घर की ग्रिल क्रास कर घर में घुसे। इसके बाद चोर घर की छत पर बने पूजा वाले कमरे में पहुंचे। वहां पर उन्होंने सारे सामान को बिखेर दिया और पूजा के लिए रखा चार तोले सोने का छब्बा उठाया। इसके बाद वे ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे और ताला तोड़कर घर का कोना-कोेना खंगाला। घर के अंदर रखी गोदरेज की अलमारियों तक के ताले तोड़ दिए और जो भी कीमती सामान सामान निकाल लिया। लोगों को वारदात का अंदेशा उस समय हुआ। जब रात करीब ढाई बजे चोर बाथरूम में लगी सिंक की टूटी खोलने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन टूटी न खुलने पर उन्होंने सिंक को ही तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान हुई आवाज से पड़ोसी जाग गए। उन्होंने इसके बाद पुलिस को फोन किया। पीसीआर पहुंचने तक चोर वहां से भाग गए थे। घर की मालकिन के मुताबिक चोर उनकी छह तोले की चार सोने की चूड़ियां, चार तोले को सोने का छब्बा, दो तोले की सोने की चेनी, दो तोले की अंगूठियां ले गए। डेढ़ लाख की तीन पशमीना शालें और ओवन भी गायब हैं।
-- बॉक्स
दो महीने से नहीं था चौकीदार
फेज-3 ए में पिछले दो महीने कोई चौकीदार नहीं है। वारदात से लगता है कि चोरों को चौकीदार के बारे में पता था और घरवाले नहीं हैं, इसका भी अंदाजा था। 3ए की रेजिडेंशिएल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान बलविंदर सिंह मुलतानी ने मांग की कि इलाके में चौकसी बढ़ाई जाए।
मोहाली। शहर के पॉश इलाके में स्थित कई दिनों से बंद पड़ी कोठी को रविवार रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर कोठी से लाखों रुपये के क ई तोले गहने, पशमीना शालें व अन्य कीमती सामान ले जाने में कामयाब हो गए। हालांकि पड़ोसियों की सूझबूझ से काफी सामान चोरी होने से बच गया। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
फेज-3ए स्थित मकान नंबर 512 शहर के पॉश एरिया में स्थित है। मकान के चारों तरफ लोगों की कोठियां हैं। जहां पर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घर की मालिक हरभजन कौर का हिमाचल प्रदेश स्थित कुमार हट्टी में भी घर है। वह कई दिनों से वहीं पर थी। मालिकों के मुताबिक चोर घर की ग्रिल क्रास कर घर में घुसे। इसके बाद चोर घर की छत पर बने पूजा वाले कमरे में पहुंचे। वहां पर उन्होंने सारे सामान को बिखेर दिया और पूजा के लिए रखा चार तोले सोने का छब्बा उठाया। इसके बाद वे ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे और ताला तोड़कर घर का कोना-कोेना खंगाला। घर के अंदर रखी गोदरेज की अलमारियों तक के ताले तोड़ दिए और जो भी कीमती सामान सामान निकाल लिया। लोगों को वारदात का अंदेशा उस समय हुआ। जब रात करीब ढाई बजे चोर बाथरूम में लगी सिंक की टूटी खोलने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन टूटी न खुलने पर उन्होंने सिंक को ही तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान हुई आवाज से पड़ोसी जाग गए। उन्होंने इसके बाद पुलिस को फोन किया। पीसीआर पहुंचने तक चोर वहां से भाग गए थे। घर की मालकिन के मुताबिक चोर उनकी छह तोले की चार सोने की चूड़ियां, चार तोले को सोने का छब्बा, दो तोले की सोने की चेनी, दो तोले की अंगूठियां ले गए। डेढ़ लाख की तीन पशमीना शालें और ओवन भी गायब हैं।
-- बॉक्स
दो महीने से नहीं था चौकीदार
फेज-3 ए में पिछले दो महीने कोई चौकीदार नहीं है। वारदात से लगता है कि चोरों को चौकीदार के बारे में पता था और घरवाले नहीं हैं, इसका भी अंदाजा था। 3ए की रेजिडेंशिएल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान बलविंदर सिंह मुलतानी ने मांग की कि इलाके में चौकसी बढ़ाई जाए।