मोहाली। पंजाब स्कूल एजूकूेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने तय किया है कि विद्यार्थियों को दी जाने वाली वजीफे की राशि अब उनके बैंक अकाउंट में सीधे जाएगी। इसके लिए विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट खुलवाए जाएंगे। यह आदेश रविवार को बोर्ड चेयरमैन एवं शिक्षा सचिव एसनएस चन्नी ने अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने एक बार फिर दुहराया कि बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट समय पर ही तयशुदा तारीखों में घोषित किया जाएगा। बोर्ड की बेहतरी के लिए उन्होंने कई सुझाव भी दिए।
चेयरमैन चन्नी की बोर्ड अधिकारियों के साथ यह पहली मीटिंग थी। मीटिंग में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पैंडिंग पड़े आरएलए केसों को तुरंत निपटाया जाए। साथ ही डुप्लीकेट सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया को और सरल बनाया जाए, ताकि विद्यार्थियों को परेशान न होना पड़े। उन्होंने साफ किया कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं में जिला शिक्षा अधिकारी को अध्यापकों की परीक्षाओं में ड्यूटी बदलने का कोई अधिकार नहीं होगा। चुनाव आयोग की तरह मुलाजिमों की ड्यूटियां लगाई जाएंगी और हर ब्लॉक में लगाई गई मुलाजिमों की ड्यूटियों के अलावा अतिरक्ति मुलाजिमों की सूची तैयार की जाएगी। ताकि जरूरत पड़ने में इसमें बदलाव किया जा सके।
बोर्ड की आमदनी बढ़ाने के लिए तय किया गया बिल्डिंग ब्रांच के मुलाजिमों को अन्य संस्थाओं के काम में लगाया जाए। इसके लिए बोर्ड मैनेजमेंट टेंडर भरे। साथ ही बोर्ड के सरकार व अन्य विभागों के पास रहते बकायोें पर उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इस बारे में संबंधित विभाग से तुरंत मीटिंग की जाए।