मोहाली। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अभी तक बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट घोषित भी नहीं किया है, लेकिन अगस्त माह में होने वाले पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाने के लिए स्कूलों को सकुर्लर जारी किए गए हैं। परीक्षा केंद्र बनाने की अंतिम तिथि 15 जून तय की गई है। इसके बाद स्कूलों को भारी लेट फीस भरने के साथ चेयरमैन की मंजूरी भी लेनी पडे़गी।
बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं के नए सेशन की पढ़ाई शुरू हो चुकी है। जिसके चलते परीक्षा सेंटर बनाने का फैसला लिया गया है। जो परीक्षा सेंटर अगस्त में होने वाली परीक्षा के लिए बनेंगे। मार्च में भी उन्हीं परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। बाद में नए सिरे से कोई सेंटर नहीं बनाया जाएगा। दूसरी तरफ बोर्ड ने स्कूलों पर एक और शर्त लगाई है कि कि दसवीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के सेंटर के लिए स्कूलों को अलग-अलग अप्लाई करना होगा। परीक्षा सेंटर के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 15 जून है। इसके बाद स्कूल 25 जून तक पांच हजार लेटफीस से अप्लाई कर पाएंगे। वहीं, 27 जून से दो जुलाई तक स्कूलों को दस हजार लेट फीस भरने के साथ- साथ बोर्ड के चेयरमैन से अनुमति भी लेनी होगी। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक स्कूलों को सकुर्लर भेजने के साथ सेंटर बनाने का शेड्यूल पीएसईबी की वेबसाइट पर भी डाल दिया गया है। उसी के मुताबिक ही स्कूलों को कार्रवाई करनी होगी।