लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   अब गंदे पानी की सप्लाई से लोग को परेशान

अब गंदे पानी की सप्लाई से लोग को परेशान

Mohali Updated Mon, 04 Jun 2012 12:00 PM IST
मोहाली। भीषण गर्मी में पानी कि किल्लत तो पहले से ही चल रही है, लेकिन अब गंदे पानी की सप्लाई ने लोगों की टेंशन और बढ़ा दी है, जिसके चलते मजबूरी में लोगों को घरों में आरओ सिस्टम लगवाने पड़ रहे हैं। जो सिस्टम नहीं लगवा पा रहे हैं, वह गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। खास कर दो सेक्टरों में सैकड़ों लोग इस समस्या से ज्यादा परेशान हो रहे हैं। समस्या से जूझ रहे लोगों का कहना है कि हफ्ते में दो-तीन बार गंदे की पानी सप्लाई होती है। सेक्टर-70 में तो शनिवार शाम भी गंदे पानी की सप्लाई कुछ घंटों के लिए हुई।

गंदे पानी की सप्लाई से सबसे ज्यादा सेक्टर-70 और 71 के लोग परेशान हैं। इस इलाके में अधिकतर कोठियां हैं। जहां पर ज्यादा वर्किंग क्लास के लोग रहते हैं। लोगों ने बताया कि कई दिनों से वह इस परेशानी से जूझ रहे हैं। हफ्ते में दो से तीन बार यह समस्या आती है।

सेक्टर-71 निवासी हरप्रीत सिंह ने बताया कि गंदे पानी की समस्या के चलते उन्होंने आरओ सिस्टम घर पर लगवाया है। उन्होंने बताया कि उनके इलाके में नहरी पानी की सप्लाई है, लेकिन वहां पर टैंक भी बना हुआ है। जब टैंक में डालकर पानी लिफ्ट किया जाता है। तो गंदे पानी की समस्या आती है। उन्हाेंने बताया कि कई बार तो पानी में अधिक क्लोरीन डाली होती है।
इसी तरह सेक्टर -70 निवासी निशान सिंह ने बताया कि शनिवार रात भी उनके इलाके गंदा और बदबू द्वार पानी की सप्लाई हुई है। उन्होंने कहा कि कई बार इस बारे में अधिकारियों को बता चुके हैं। लेकिन कोई भी उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed