पंचकूला। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को शहर में स्थापित सभी छोटे-बड़े उद्योगों को जारी कामर्शियल गैस कनेक्शनों की जांच के आदेश दिए गए हैं। आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने एजेंसियों से डाटा इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में इंडस्ट्रियल एरिया फेज टू स्थित आइसक्रीम फैक्टरी से एक घरेलू सिलेंडर जब्त किया। फैक्टरी के कर्मचारी न तो सिलेंडर का कागज दिखा पाए और न ही बता पाए कि वे सिलेंडर कहां से लाए। इस बारे में विभाग ने आला अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
विभाग के एएफएसओ राजेश बंसल ने बताया कि डीएफएसओ ने शहर में कामर्शियल गैस कनेक्शनों की जांच के आदेश दिए हैं। जांच में यह देखा जाना है कि जो भी कनेक्शन जारी किए गए हैं उसका स्टेटस क्या है? कहीं कनेक्शन की आड़ में धांधली तो नहीं हो रही है। आदेश मिलते ही शहर की सातों गैस एजेंसियों से कामर्शियल कनेक्शनों के डाटा जुटा लिया गया है। शहर में करीब 850 इंडस्ट्री को कनेक्शन अलॉट किए गए हैं। करीब 70 कनेक्शन चेक किए जा चुके हैं। इनमें से कई यूनिट बंद मिले तो कई ने कनेक्शन लेकर अपनी यूनिट बद्दी या बार्डर एरिया में लगा ली। एएफएसओ राजेश बंसल ने बताया कि तीन महीने पहले जिन होटलों या रेस्टोरेंट में चेकिंग हुई थी, वहां फिर से जांच के आदेश आए हैं।