पंचकूला। अंबाला हेल्थकेयर एवं वेलफेयर सोसाइटी की ओर से तीन जून को कालका स्थित हिंदू गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष एवं सोसायटी की उपाध्यक्ष शक्ति रानी शर्मा के मार्गदर्शन में लगने वाले इस शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहन (मेदांता-द मेडिसिटी) गुड़गांव के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम हृदय रोगियों का चेकअप करेगी। शिविर में ईसीजी, ईको, मेमोग्राफी, शुगर, हड्डियों में कैल्शियम की कमी के लिए बीएमडी टेस्ट, फेफड़ों की क्षमता से संबंधित टेस्ट इत्यादि मुफ्त किए जाएंगे। सभी रोगियों को सोसायटी की ओर से मुफ्त दवाईयां भी दी जाएंगी। शिविर में महिलाओं केे ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए मेंदाता अस्पताल से कैंसर विशेषज्ञ डा. कंचना कौर के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम आ रही है। न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. एएन झा की सेवाएं भी इस शिविर में विशेष रूप से उपलब्ध रहेंगी। शिविर में अंबाला के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पीसी शर्मा नेत्र रोगियों की जांच करेंगे। गरीब लोगों को मुफ्त चश्मे दिए जाएंगे। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सन्नी सिंह आहलूवालिया और उनकी टीम सभी प्रकार के दंत रोगों का मुफ्त उपचार करेगी।