मोहाली। दसवीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को परीक्षाओं के रिजल्ट के लिए अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अगर सब कुछ सही रहा तो दस जून तक दोनों कक्षाओं के रिजल्ट आ जाएगा। बोर्ड की टीम रिजल्ट बनाने की तैयारियों में पूरी तरह जुटी हुई है। रिजल्ट में गलतियों की वजह से विद्यार्थियों को परेशान न होना पड़े। इस चीज का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
पीएसईबी मैनेजमेंट के मुताबिक दोनों कक्षाओं में करीब छह लाख के स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे। इसमें ओपन स्कूल के विद्यार्थी भी शामिल हैं। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार छह जून को 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा, जबकि आठ जून को दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित होगा। बोर्ड मैनजमेंट ने दो तिथियां रिजल्ट घोषित करने के लिए फाइनल की है।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली की जो फर्म रिजल्ट तैयार कर रही है। उसके पास अन्य बोर्डों के रिजल्ट की जिम्मेदारी भी है। ऐसे में रिजल्ट घोषित होेने में देरी होने का अंदेशा है। दूसरी तरफ बोर्ड मैनेजमेंट का यह भी दावा है कि विद्यार्थियाें को इस बार रिजल्ट की वजह से परेशान नहीं होना पड़ेगा। बोर्ड ने इस बार भी रिजल्ट का गजट नहीं छापने का फैसला लिया है। विद्यार्थी को रिजल्ट मेल, फोन और इंटरनेट से देखना होगा। वहीं, विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पीएसईबी जिला शिक्षा अधिकारियों को भी रिजल्ट की सीडी भेजेगा। वहां से भी विद्यार्थी अपना रिजल्ट हासिल कर पाएंगे। रिजल्ट घोषित होने के दस दिनों के भीतर स्कूलों को डीएमसी भेजने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि बोर्ड सीबीएसई की तर्ज पर काम करने का दावा करता है। सीबीएसई ने अपनी दोनाें बोर्ड कक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं, जबकि बोर्ड अभी तक एक भी कक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं कर पाया है।
मोहाली। दसवीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को परीक्षाओं के रिजल्ट के लिए अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अगर सब कुछ सही रहा तो दस जून तक दोनों कक्षाओं के रिजल्ट आ जाएगा। बोर्ड की टीम रिजल्ट बनाने की तैयारियों में पूरी तरह जुटी हुई है। रिजल्ट में गलतियों की वजह से विद्यार्थियों को परेशान न होना पड़े। इस चीज का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
पीएसईबी मैनेजमेंट के मुताबिक दोनों कक्षाओं में करीब छह लाख के स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे। इसमें ओपन स्कूल के विद्यार्थी भी शामिल हैं। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार छह जून को 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा, जबकि आठ जून को दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित होगा। बोर्ड मैनजमेंट ने दो तिथियां रिजल्ट घोषित करने के लिए फाइनल की है।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली की जो फर्म रिजल्ट तैयार कर रही है। उसके पास अन्य बोर्डों के रिजल्ट की जिम्मेदारी भी है। ऐसे में रिजल्ट घोषित होेने में देरी होने का अंदेशा है। दूसरी तरफ बोर्ड मैनेजमेंट का यह भी दावा है कि विद्यार्थियाें को इस बार रिजल्ट की वजह से परेशान नहीं होना पड़ेगा। बोर्ड ने इस बार भी रिजल्ट का गजट नहीं छापने का फैसला लिया है। विद्यार्थी को रिजल्ट मेल, फोन और इंटरनेट से देखना होगा। वहीं, विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पीएसईबी जिला शिक्षा अधिकारियों को भी रिजल्ट की सीडी भेजेगा। वहां से भी विद्यार्थी अपना रिजल्ट हासिल कर पाएंगे। रिजल्ट घोषित होने के दस दिनों के भीतर स्कूलों को डीएमसी भेजने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि बोर्ड सीबीएसई की तर्ज पर काम करने का दावा करता है। सीबीएसई ने अपनी दोनाें बोर्ड कक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं, जबकि बोर्ड अभी तक एक भी कक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं कर पाया है।