मोहाली। क्वार्क के इंजीनियर सुखविदंरजीत सिंह की हत्या के मामले में छह साल चली सुनवाई के बाद अदालत ने उनकी पत्नी नेकी नलवा को उसके कथित प्रेमी हिम्मत सिंह ब्रांडी के संग दोषी करार दिया है। ब्रांडी के दोस्त परमवीर सिंह को भी आर्म्स एक्ट के तहत दोषी माना गया है। आरोपियों को कितनी सजा होगी, इस पर फैसला सोमवार को आने की उम्मीद है।
क्वार्क सिटी के इंजीनियर सुखविंदरजीत सिंह (34) की चार दिसंबर, 2005 की रात सेक्टर-69 में अपने घर से कुछ दूरी पर दून स्कूल के पास हत्या कर दी गई थी। यह मामला लंबे समय तक सुर्खियों में रहा था। करीब छह साल एवं छह महीने की सुनवाई के बाद शनिवार को एडिशनल जिला और सेशन जज आरएस राय की अदालत ने सुखविंदरजीत की हत्या और साजिश में पत्नी नेकी और कथित प्रेमी ब्रांडी को दोषी करार दिया है। ब्रांडी के दोस्त परमवीर सिंह पर हत्या में प्रयोग की गई कारतूस मुहैया कराने का आरोप है। सजा पर फैसला सोमवार को आने की उम्मीद है।
फूट-फूटकर रोई नेकी
शनिवार दोपहर जैसे ही अदालत का फैसला आया, नेकी नलवा का चेहरा भावहीन हो गया। कोर्ट रूम से बाहर निकलते समय उसकी आंखें भर आईं। फिर वह अपनी एक महिला रिश्तेदार से लिपट कर करीब बीस मिनट तक फूट-फूट कर रोती रही। पटियाला जेल ले जाने से पहले तक उसके आंसू नहीं थमे। ब्रांडी को भी दोषी करार दिए जाने के बाद हिरासत में ले लिया गया।
इंजीनियर के पिता मौजूद थे
उधर, साढ़े छह साल से अपने बेटे के कातिलों को सजा दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहे सुखविंदरजीत के पिता इंदरजीत सिंह के चेहरे पर राहत के भाव थे, लेकिन फैसला आते ही वह चुपचाप कोर्ट से चले गए। तीसरा आरोपी परमवीर सिंह जमानत पर चल रहा था, लेकिन दोषी करार दिए जाते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।