मोहाली। इंडस्ट्रियल एरिया फेज सात के उद्यमियों के लिए विकास कार्य ही मुसीबत बन गया है। यहां पर नए फुटपाथों और रोड बर्म का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते सारे इलाके में खुदाई की गई है। इसी खुदाई के दौरान टेलीफोन और इंटरनेट के केबल टूट गए। कई जगह वाटरसप्लाई और सीवरेज की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। बगैर फोन और इंटरनेट के जहां इंडस्ट्री चलाना मुश्किल हो गया है। वहीं, पानी के लिए भी लोग तरस रहे हैं। सड़कों पर सीवरेज का गंदा पानी बदबू मार रहा है।
इंडस्ट्रिल एरिया फेज सात में पिछले तीन महीनों से विकास कार्य चल रहे हैं। फुटपाथ निर्माण के लिए लगभग हर जगह खुदाई की गई है। जिसके चलते नई समस्याएं खड़ी हो गई हैं। प्लॉट नंबर ई-110 से ई-127 तक, एफ-64 से एफ-51 तक, ई-164 से ई-175 तक के हालात ज्यादा खराब है। यहां टेलीफोन और इंटरनेट केबल खुदाई के कारण कट गए हैं, जिससे यहां स्थित इंडस्ट्रीज का कम्युनिकेशन बिल्कुल ठप हो गया है। यहां पर कई जगह पानी के कनेक्शन भी कट गए, जिन्हें उद्यमी अपने तौर पर ठीक करा रहे हैं, क्योंकि पानी के बगैर गुजारा संभव नहीं है। वहीं, कुछ जगह सीवरेज लाइन टूट गई है। जिसके कारण गंदा पानी सड़कों पर बदबू मार रहा है। कई जगह सीवरेज लाइन ब्लॉक भी हो गई हैं। अगल जल्द ब्लॉकेज नहीं खोले गए तो सारे ज्वाइंट्स से गंदा पानी सड़कों पर आने की आशंका है।
-- बॉक्स
एक लाइन में 82 खंबे और 16 ट्रांसफार्मर
इंडस्ट्रियल एरिया फेज सात में ई-110 से ई-127 तक स्थित औद्योगिक इकाइयों की अलग ही समस्या है। यहां पर बिजली के 82 खंबे और 16 ट्रांसफार्मर लगे हैं। इनमें स्ट्रीट लाइट पोल शामिल नहीं हैं। उद्यमियों की मांग है कि जब यहां सड़क की खुदाई हो चुकी है तो साथ ही इस समस्या को भी हल किया जाए। ट्रांसफार्मरों की संख्या कम करके बड़े ट्रांसफार्मर लगाए जाएं। खंबे भी ऐसे लगाए जाएं ताकि रास्ता न रुके।
-- बॉक्स
विकास से समस्या नहीं होनी चाहिए: माहल
मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट केएस माहल ने कहा कि फुटपाथ, सड़कों और रोड बर्म का काम शुरू करना अच्छा है। लेकिन इससे समस्या नहीं होनी चाहिए। पीएसआईईसी ने जिस कंपनी को ठेका दिया है, उसके मुलाजिमों ने खुदाई करते समय जरा भी सावधानी नहीं बरती। जिसका खामियाजा उद्यमी भुगत रहे हैं। कम्ुयुनिकेशन ठप है, एमआईए के कहने पर बीएसएनएल ने काम तो शुरू कराया है, पर उनके पास मैनपॉवर की समस्या है। उन्होंने मांग की कि पीएसआईईसी सीवरेज और पानी के कनेक्शन जल्द ठीक कराए।