मोहाली। शहर में तापमान 40 डिग्री पार कर गया। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। परंतु भीषण गर्मी में फेज पांच के शोरूमों और बूथों के दुकानदार पानी को तरस रहे हैं। बूथों में स्थित सार्वजनिक शौचालय और पीने वाले पानी के नलकेमें कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है। वहीं, अब दुकानदारों के शोरूमों में भी पानी नहीं आ रहा है। जिसके चलते सारे दुकानदार अब एक सार्वजनिक नलके पर निर्भर हो गए हैं। लेकिन वहां पर पानी का प्रेशर बहुत कम है, जिससे लोगों को पानी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
फेज-5 की मार्केट शहर की सबसे प्राइम मार्केटों में से एक है। यहीं पर शहर के प्रमुख ईटिंग प्वाइंट हैं। जिसके चलते रोजाना सैकड़ों लोग यहां शापिंग के लिए आते हैं। लेकिन पानी की समस्या से दुकानदारी प्रभावित हो रही है। पम्मी साइकिल स्टोर के मालिक ने बताया बूथों में लगे नलके में पिछले एक महीने से पानी नहीं आ रहा है। इसके लिए उन्होंने हरेक विभाग के चक्कर लगा लिए हैं। लेकिन उनकी कोई भी नहीं सुन रहा है। उन्होंने बताया कि काउंसिल को इसके लिए रिमाइंड भेज रहे हैं। वहीं, चौधरी स्पोर्ट्स के मालिक राजपाल चौधरी ने बताया कि पिछले कई दिनों से दुकानदार पानी के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी चक्कर में दुकानदारी पर असर पड़ रहा है। वहीं, वाटर एवं सैनीटेशन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फेज-5 के इलाके में पानी की मोटर में वीरवार शाम खराब आ गई थी। जिसे ठीक करने के लिए भेजा गया है। शनिवार तक मोटर ठीक करने के स्थापित कर दी जाएगी।
-- बॉक्स
22 लोगों को दिए नोटिस
एक तरफ शहर में पानी की किल्लत चल रही है। वहीं, इसके बाद भी लोग पानी बर्बाद करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। शुक्रवार सुबह जल सप्लाई एवं सैनिटेशन विभाग के एक्सियन अनिल कुमार की अगुवाई में टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में चैकिंग की । इस दौरान टीम ने 22 लोगों को पानी बर्बाद करने के नोटिस दिए। वहीं, कुल मिलाकर अब तक 1252 लोगों को पानी के बर्बाद करने के नोटिस दिए चुके हैं। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगर इसके बाद भी ये लोग नहीं रुके। तो इनके पानी का कनेक्शन काटा जाएगा।