मोहाली/कुराली। जिला पुलिस ने नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार कर उसके पास से 4.17 क्विंटल भुक्की बरामद की है। पुलिस अब नशे की इस तस्करी की सप्लाई चेन खंगालने में लगी है।
एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि वीरवार को भारत बंद के दौरान थाना कुराली पुलिस की टीम चनालों हाईवे के पास मौजूद थी। तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुराली से अपने गांव की तरफ जा रहे बाइक सवार को रोका। बाइक पर पीछे दो बोरे बंधे थे। सूचना पाकर डीएसपी खरड़ सुखदेव सिंह विर्क भी मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में बोरे चेक किए गए तो उनमें से पचास किलो भुक्की मिली। आरोपी की शिनाख्त जगदेव सिंह (49) निवासी बदनपुर के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद आरोपी जगदेव सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने उसके गांव बदनपुर स्थित घर से 3.67 क्विंटल भुक्की बरामद की। इसके साथ ही 46,200 रुपये भी बरामद किए गए। आरोपी भुक्की लाकर उसे परचून में बेचने का काम करता था। पुलिस अब पड़ताल में जुटी है कि भुक्की का सप्लायर कौन है और इस कड़ी में कौन-कौन शामिल हैं। एसएसपी भुल्लर ने बताया कि इस साल की यह सबसे बड़ी रिकवरी है। अब तक पुलिस ने तीन किलो 330 ग्राम अफीम, 11.3 किलो भुक्की, पांच हजार मिलीलीटर नशीला लिक्विड और नशीली दवाएं जब्त की हैं।