मोहाली। शहर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब भीषण गर्मी में स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। तपती गर्मी को देखते हुए विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। अब स्कूल जुलाई में खुलेंगे। इसके अलावा छुट्टियों में बच्चें मस्ती से पढ़ाई कर सकें। इसके लिए छुट्टियों देेने के स्टाइल में बदलाव किया गया है।
शिक्षा विभाग के मुताबिक गर्मी की छुट्टियां तीस जून तक रहेगी। जिसके बाद स्कूल दो जुलाई को खुलेंगे। साथ ही विभाग ने तय किया है कि छुट्टियों में बच्चों को इतना काम नहीं दिया जाएगा, जिससे बच्चे छुट्टियों का आनंद ही न ले पाए। नए नियमों के मुताबिक बच्चों को मस्ती से सिखाने की पहल की गई है। जो बच्चा छुट्टियों में कहीं घुमने जा रहा है। वह उसी इलाके की एक रिपोर्ट बनाकर लगाएगा, जिसमें वहां के देखने योग्य स्थान, भाषा, खाना-पानी और अन्य भौगोलिक स्थितियों के बारे में बताएगा। इसके अलावा विद्यार्थियाें की लिखाई सुधारने के लिए सुलेख भी लिखना होगा। बच्चों की सामान्य ज्ञान पर पकड़ बनी रहे और अपने आसपास घट रही घटनाओं को जान पाए। इसके लिए उन्हें अखबारों को पढ़ना होगा और इसके बारे में रिपोर्ट बनाकर लानी होगी।
गौरतलब है कि विभाग ने छुट्टियों के देने के स्टाइल में बदलाव उस समय किया है जब विभाग की जांच में सामने आया था कि बच्चे इस काम को बोझ की तरह लेते हैं। इससे वह कुछ सीखते नहीं हैं, बल्कि जल्दबाजी में काम पूरा कर सब बुला देते हैं।