मोहाली। जिले के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को उठाने और स्कूलों की समस्याओं को जानने की कोशिश के तहत बुधवार को डीईओ सेकेंडरी ने स्कूल प्रिंसिपलों से मीटिंग की। मीटिंग में उन्होंने प्रिंसिपलों को जहां शिक्षा विभाग की विभिन्न गाइड लाइन के बारे में बताया, वहीं उन्होंने प्रिंसिपलों को साफ किया कि विभाग के जो भी निर्देश स्कूलों को भेजे जाएंगे। उन्हें स्कूलों में उसी दिन से लागू करना होगा। साथ ही किसी भी स्थिति में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए।
मीटिंग फेज-3बी1 के सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी में हुई। मीटिंग की प्रधानगी डीईओ सेकेंडरी डॉ. विनोद कुमार ने की। डीईओ की स्कूल प्रिंसिपलों से यह पहली मीटिंग थी। मीटिंग में पहले डीईओ और प्रिंसिपलों की जान पहचान हुई। इसके बाद डीईओ ने प्रिंसिपलों को समझाया कि विभाग के किसी भी आदेश को हल्के में न लें। जो भी आदेश विभाग की तरफ से भेजा जाता है। उसे स्कूलों में उसी दिन से लागू किया जाए। वहीं, विभाग की तरफ से स्कूलों को जो भी पत्र भेजे जाते हैं। उनके लिए स्पेशल रजिस्ट्रर लगाया जाए, जिसमें उन्हें संभालकर रखा जाए। ताकि कभी भी जांच टीम स्कूल जाती है, तो उन्हें आसानी से यह मिल सकें। साथ ही उन्होंने प्रिंसिपलों को समझाया कि वह खुद भी विभिन्न कक्षाओं में जाकर देखे की टीचर बच्चों को पढ़ाई करवा भी रहे या नहीं। इसके अलावा कोई टीचर यदि छुट्टी पर जा रहा तो उसकी जगह पर टीचरों का इंतजाम कर रहे। मीटिंग में 150 के करीब प्रिंसिपलों ने हिस्सा लिया।