मोहाली। राजस्थान से आरडीएक्स लाकर हमले की कथित साजिश के आरोपी हरप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह व दर्शन सिंह को मंगलवार को मोहाली अदालत में पेश किया गया। इन पर राष्ट्रीय सिख संगत पटियाला के रूलदा सिंह के कत्ल की साजिश में शामिल होने का भी आरोप है। अदालत ने केस की अगली सुनवाई 31 जुलाई-12 को रखी है। आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया।
आरोपी अमरजीत सिंह और दर्शन सिंह को पटियाला जेल से भारी पुलिस फोर्स के साथ लाया गया, जबकि हरप्रीत सिंह की जमानत हो चुकी है। इस मौके पर कोर्ट और कोर्ट के बाहर भी सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। बाहर वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित कर दी गई थी, शहर के कई एसएचओ कोर्ट कॉम्प्लेक्स में तैनात थे।
गौरतलब है कि 2009 में डीएसपी इंटेलिजेंस रजिंदर सिंह सोहल को सूचना मिली थी कि हरप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह, हरजोत हैप्पी आदि राजस्थान से आरडीएक्स लाकर हमले की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर मोहाली में मामला दर्ज कर हरप्रीत सिंह को असलहे समेत थाना क्षेत्र फेज—8 से काबू किया गया। उस समय फेज—8 के एसएचओ अतुल सोनी थे। तफ्तीश में पता लगा कि अमरजीत सिंह जो मलेशिया निवासी है, वह भी इस प्लानिंग में शामिल है। उसको करीब डेढ़ वर्ष पहले ही गिरफतार किया गया था। जबकि हरप्रीत सिंह के साथ गया हरजोत अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।