जिले में सिर्फ 91 रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंट
मोहाली। राज्य के लोगों को ट्रैवल एजेंटों की ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने जिले के रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंटों की सूची जारी की है। इसमें 91 एजेंटों के रजिस्टर्ड होने का दावा किया है। वहीं, विभाग ने जो सूची जारी की है। उसके अलावा जो भी एजेंट इलाके में काम कर रहे हैं वह गैर कानूनी हैं। उन्होंने लोगों को सलाह ही दी है कि सही एजेंटों का पता करने के बाद ही उनके पास जाएं। वहीं, प्रशासन जल्द ही ऐसे गैर कानूनी एजेंटों पर कार्रवाई करेगा।