लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Driver of Merchant Navy Captain absconded with cash and jewellery in Ludhiana

Ludhiana: मर्चेंट नेवी कैप्टन ने घरेलू काम के लिए रखा था ड्राइवर, एक करोड़ की नकदी और जेवर लेकर हुआ चंपत

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sun, 26 Mar 2023 04:27 PM IST
सार

मर्चेंट नेवी के कैप्टन गौतम चोपड़ा द्वारा पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उसने आरोपी भानू को अपने घर पर पत्नी की बीमारी के चलते और घरेलू कामकाज के लिए बतौर ड्राइवर रखा था। आरोपी ने उसकी पत्नी को पूरी तरह से विश्वास में ले लिया कि वह उनका हर समय भला चाहने वाला है।

Driver of  Merchant Navy Captain absconded with cash and jewellery in Ludhiana
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Amar Ujala

विस्तार

लुधियाना के हैबोवाल इलाके में रहने वाले मर्चेंट नेवी के कैप्टन गौतम चोपड़ा की पत्नी को विश्वास में लेकर उनका ड्राइवर एक करोड़ रुपये की नकदी और चालीस लाख रुपये कीमत के सोने और हीरे के जेवरात लेकर फरार हो गया। कैप्टन गौतम चोपड़ा ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने ड्राइवर भविश शर्मा उर्फ भानू और उसकी मां किरण बाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 


पुलिस ने आरोपी भानू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसके कब्जे से कोई रिकवरी नहीं हुई थी। अब पुलिस उसकी मां किरण बाला का पता लगाने में जुटी थी। जांच के दौरान पता चला कि किरण बाला के साथ उसके पति पवन कुमार शर्मा और पारस भी शामिल हैं। पुलिस ने उन्हें भी नामजद कर लिया। पुलिस ने अब आरोपी दंपति को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी पारस का पता लगाने में जुटी है।


यह भी पढ़ें: Amritpal Singh: बलजीत कौर का पुलिस के सामने सनसनीखेज खुलासा, घर पर एक बैग छोड़ गया था अमृतपाल, उसमें...

मर्चेंट नेवी के कैप्टन गौतम चोपड़ा द्वारा पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उसने आरोपी भानू को अपने घर पर पत्नी की बीमारी के चलते और घरेलू कामकाज के लिए बतौर ड्राइवर रखा था। आरोपी ने उसकी पत्नी को पूरी तरह से विश्वास में ले लिया कि वह उनका हर समय भला चाहने वाला है। आरोपी भानू उसकी पत्नी से एक करोड़ रुपये की नकदी और चालीस लाख रुपये के सोने और डायमंड के जेवरात के साथ साथ सिक्के लेकर चला गया। जब पता चला तो पुलिस के पास आरोपी भानू के खिलाफ मामला दर्ज कराया। 

भानू से पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी की मां किरण लता और पिता पवन कुमार व भाई पारस भी शामिल है। पुलिस ने आरोपी भानू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और उसके साथ साथ पवन कुमार को बीते दिन गिरफ्तार कर डेढ़ लाख रुपये की नकदी बरामद की और मां किरण बाला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लाख रुपये नकदी और जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी पारस का पता लगाने में जुटी है ताकि उससे रिकवरी की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed