{"_id":"102-39341","slug":"Ludhiana-39341-102","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0938\u0921\u093c\u0915 \u0915\u094b \u092b\u094b\u0930\u0932\u0947\u0928 \u0915\u0930\u0928\u0947 \u0915\u0947 \u092a\u094d\u0930\u094b\u091c\u0947\u0915\u094d\u091f \u092a\u0930 \u0915\u093e\u092e \u0936\u0941\u0930\u0942","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
सड़क को फोरलेन करने के प्रोजेक्ट पर काम शुरू
Ludhiana
Published by:
Updated Fri, 12 Jul 2013 05:33 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
मुक्तसर। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में चलाए जा रहे विकास प्रोजेक्टों की कड़ी के तहत मुक्तसर-कोटकपूरा रोड को फोरलेन करने का कार्य शुरू हो गया है। डिप्टी कमिश्नर परमजीत सिंह ने बताया कि मुक्तसर से कोटकपूरा तक स्टेट हाइवे नंबर 16 को अपग्रेड करने के प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू हो गया है। इस सड़क की कुल लंबाई 29.33 किलोमीटर है। डीसी के अनुसार पहले इस सड़क की चौड़ाई सात मीटर थी, जिसे बढ़ाकर दस मीटर किया जाएगा। ऐसा हो जाने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क सेवाएं मिलेंगी। वहीं सड़क चौड़ी होने के कारण लोग कम समय में सुरक्षित सफर तय कर सकेंगे। इस सड़क के फोरलेन हो जाने के साथ ही इसका मोगा के साथ सीधा संपर्क हो जाएगा। वहीं इसके बनने से लुधियाना, जालंधर, चंडीगढ़ का सफर भी कम समय में तय किया जा सकेगा।
मुक्तसर। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में चलाए जा रहे विकास प्रोजेक्टों की कड़ी के तहत मुक्तसर-कोटकपूरा रोड को फोरलेन करने का कार्य शुरू हो गया है। डिप्टी कमिश्नर परमजीत सिंह ने बताया कि मुक्तसर से कोटकपूरा तक स्टेट हाइवे नंबर 16 को अपग्रेड करने के प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू हो गया है। इस सड़क की कुल लंबाई 29.33 किलोमीटर है। डीसी के अनुसार पहले इस सड़क की चौड़ाई सात मीटर थी, जिसे बढ़ाकर दस मीटर किया जाएगा। ऐसा हो जाने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क सेवाएं मिलेंगी। वहीं सड़क चौड़ी होने के कारण लोग कम समय में सुरक्षित सफर तय कर सकेंगे। इस सड़क के फोरलेन हो जाने के साथ ही इसका मोगा के साथ सीधा संपर्क हो जाएगा। वहीं इसके बनने से लुधियाना, जालंधर, चंडीगढ़ का सफर भी कम समय में तय किया जा सकेगा।