{"_id":"102-39311","slug":"Ludhiana-39311-102","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0921\u0940\u090f \u091c\u0932\u094d\u0926 \u091c\u093e\u0930\u0940 \u0915\u0930\u0928\u0947 \u0915\u0940 \u092e\u093e\u0902\u0917","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
डीए जल्द जारी करने की मांग
Ludhiana
Published by:
Updated Thu, 11 Jul 2013 05:32 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बरनाला। अध्यापक दल पंजाब ब्लॉक शैहणा की बैठक अध्यक्ष नरेन्द्र शैहणा के नेतृत्व में हुई। इसमें प्रदेश सरकार से महंगाई भत्ता (डीए) की किश्त जल्द से जल्द जारी करने की मांग की गई। बैठक में नरेन्द्र शैहणा ने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों व पेंशनर्स को पहली जनवरी 2013 से डीसी की किश्त जारी नहीं की जा रही, जबकि केंद्र व पड़ोसी राज्यों द्वारा आठ फीसदी डीए की किश्त जारी की जा चुकी है। इस मौके पर यूनियन के महासचिव सुखचैन जेठूके, सीनियर नेता हाकम सिंह बखतगढ़, फूल चंद मौड़ां, हरपाल सिंह पाली, जसपाल सिंह तपा, रविन्द्र नैणेवालीया, कपिल तपा, अमरजीत भगतपुरा, पूर्ण ढिल्लवां और नीरज मौड़ा उपस्थित थे।
बरनाला। अध्यापक दल पंजाब ब्लॉक शैहणा की बैठक अध्यक्ष नरेन्द्र शैहणा के नेतृत्व में हुई। इसमें प्रदेश सरकार से महंगाई भत्ता (डीए) की किश्त जल्द से जल्द जारी करने की मांग की गई। बैठक में नरेन्द्र शैहणा ने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों व पेंशनर्स को पहली जनवरी 2013 से डीसी की किश्त जारी नहीं की जा रही, जबकि केंद्र व पड़ोसी राज्यों द्वारा आठ फीसदी डीए की किश्त जारी की जा चुकी है। इस मौके पर यूनियन के महासचिव सुखचैन जेठूके, सीनियर नेता हाकम सिंह बखतगढ़, फूल चंद मौड़ां, हरपाल सिंह पाली, जसपाल सिंह तपा, रविन्द्र नैणेवालीया, कपिल तपा, अमरजीत भगतपुरा, पूर्ण ढिल्लवां और नीरज मौड़ा उपस्थित थे।