गिद्दड़बाहा (मुक्तसर)। गिद्दड़बाहा में मंगलवार को हुई बरसात के बाद मंगलवार देर शाम ठाकुर मोहल्ला में एक मकान की छत गिर गई। इससे घर में पड़ा सारा सामान मलबे में दब गया और एक व्यक्ति घायल हो गया। इसके अलावा पड़ोस में स्थित एक मकान में भी दरारें पड़ गईं।
गौरतलब है कि मंगलवार को दिन में बारिश होने के बाद ठाकुर मोहल्ला निवासी मदन लाल पुत्र रत्ती राम के मकान की छत गिर गई। मकान मालिक मदन लाल अपनी छह माह की पोती समेत कमरे में बैठे हुए थे। इसी दौरान कमरे की छत से एक-एक करके ईट्टें नीचे गिरने लगी। उसने कमरे से बाहर भागकर अपनी और पोती की जान बचाई, लेकिन पीठ पर ईंटें गिरने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। छत गिरने से कमरे में पड़ा घरेलू जरूरत का सारा सामान दब गया
गिद्दड़बाहा (मुक्तसर)। गिद्दड़बाहा में मंगलवार को हुई बरसात के बाद मंगलवार देर शाम ठाकुर मोहल्ला में एक मकान की छत गिर गई। इससे घर में पड़ा सारा सामान मलबे में दब गया और एक व्यक्ति घायल हो गया। इसके अलावा पड़ोस में स्थित एक मकान में भी दरारें पड़ गईं।
गौरतलब है कि मंगलवार को दिन में बारिश होने के बाद ठाकुर मोहल्ला निवासी मदन लाल पुत्र रत्ती राम के मकान की छत गिर गई। मकान मालिक मदन लाल अपनी छह माह की पोती समेत कमरे में बैठे हुए थे। इसी दौरान कमरे की छत से एक-एक करके ईट्टें नीचे गिरने लगी। उसने कमरे से बाहर भागकर अपनी और पोती की जान बचाई, लेकिन पीठ पर ईंटें गिरने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। छत गिरने से कमरे में पड़ा घरेलू जरूरत का सारा सामान दब गया