जगरांव (लुधियाना)। गांव कोटमान में दो बहनों की हिम्मत ने उनकी इज्जत बचाई। घर छोड़ने के बहाने खराब नीयत से उन्हें मोटरसाइकिल पर बैठाकर गांव का ही नौजवान मोटरसाइकिल भगा ले गया। बहनों ने युवक की नीयत को समझते ही मोटरसाइकिल से छलांग मार दी और घर पहुंच गईं।
गांव कोटमान निवासी धन्ना सिंह पुत्र करतार सिंह अपनी दोनों भतीजियों के साथ गांव की नई महिला सरपंच के पास किसी काम से गए थे। वे कुछ समय बाद सरपंच के घर से अपने घर पैदल चल पडे़। पीछे से गांव का ही जसपाल सिंह पुत्र कशमीरा सिंह मोटरसाइकिल पर आया और उन्हें घर छोड़ने को कहने लगा। इस पर धन्ना सिंह ने दोनों भतीजियों को मोटरसाइकिल पर बैठने को कह दिया। दोनो बहनें मोटरसाइकिल पर बैठ गईं।
जसपाल सिंह कुछ दूर जाकर मोटरसाइकिल उनके घर की बजाय गांव खुदाईचक्क की ओर ले गया और मोटरसाइकिल की रप्तार बढ़ा ली। दोनों बहनों ने रोकने को कहा। शोर मचाने पर भी जब उसने मोटरसाइकिल नहीं रोका तो दोनों ने मोटरसाइकिल से छलांग लगा दी। इससे दोनों बहनों को चोट लगी पर दोनों जख्मी हालत में ही दौड़ कर घर पहुंच गईं। चाचा की शिकायत पर थाना सिधवांबेट में जसपाल खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जगरांव (लुधियाना)। गांव कोटमान में दो बहनों की हिम्मत ने उनकी इज्जत बचाई। घर छोड़ने के बहाने खराब नीयत से उन्हें मोटरसाइकिल पर बैठाकर गांव का ही नौजवान मोटरसाइकिल भगा ले गया। बहनों ने युवक की नीयत को समझते ही मोटरसाइकिल से छलांग मार दी और घर पहुंच गईं।
गांव कोटमान निवासी धन्ना सिंह पुत्र करतार सिंह अपनी दोनों भतीजियों के साथ गांव की नई महिला सरपंच के पास किसी काम से गए थे। वे कुछ समय बाद सरपंच के घर से अपने घर पैदल चल पडे़। पीछे से गांव का ही जसपाल सिंह पुत्र कशमीरा सिंह मोटरसाइकिल पर आया और उन्हें घर छोड़ने को कहने लगा। इस पर धन्ना सिंह ने दोनों भतीजियों को मोटरसाइकिल पर बैठने को कह दिया। दोनो बहनें मोटरसाइकिल पर बैठ गईं।
जसपाल सिंह कुछ दूर जाकर मोटरसाइकिल उनके घर की बजाय गांव खुदाईचक्क की ओर ले गया और मोटरसाइकिल की रप्तार बढ़ा ली। दोनों बहनों ने रोकने को कहा। शोर मचाने पर भी जब उसने मोटरसाइकिल नहीं रोका तो दोनों ने मोटरसाइकिल से छलांग लगा दी। इससे दोनों बहनों को चोट लगी पर दोनों जख्मी हालत में ही दौड़ कर घर पहुंच गईं। चाचा की शिकायत पर थाना सिधवांबेट में जसपाल खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।