पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
लुधियाना। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने अपने संसदीय क्षेत्र लुधियाना के ग्रामीण इलाकों में सांसद निधि से हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सांसद कोटे के तहत होने वाले विकास कार्यों के लिए फंड के चेक भी बांटे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के विकास में जितना योगदान शहरियों का है, गांवों में रहने वाले लोगोें का भी उतना ही है।
तिवारी ने कहा कि पूर्व में देहाती इलाके विकास के मामले में उपेक्षित रहे हैं। इससे देश के विकास में सहयोगी जनता का मनोबल गिरता है। उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव लड़ने के दौरान जनता से जो वादे किए गए थे, उन पर अमल करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी समान भाव से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
तिवारी ने गिल हलके के गांव झम्मट में दो लाख रुपये की लागत से बनी श्मशान घाट की इमारत, गांव फागला में एक-एक लाख रुपये की लागत से बनी एससी धर्मशाला व श्मशान घाट की इमारत, गांव बुटारी में दो लाख रुपये की लागत से बने पशु अस्पताल, गोपालपुर में दो लाख रुपये की लागत से बने स्कूल कमरों व चारदीवारी का उद्घाटन किया।
केंद्रीय मंत्री ने गांव सिंघपुरा में दो लाख रुपये की लागत से होने वाले सीवरेज व गलियों-नालियों के निर्माण कार्य का नींव पत्थर रखा और चेक दिया। गांव एयाली खुर्द के दशमेश नगर में तीन लाख रुपये की लागत से होने वाले सीवरेज निर्माण कार्य का नींव पत्थर रखा और चेक दिया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी देहाती के अध्यक्ष मलकीत सिंह दाखा, पूर्व विधायक जस्सी खंगूड़ा, जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के प्रधान पवन दीवान, करतिंदर पाल सिंह सिंघपुरा, हरप्रीत संधु, बलजिंदर सिंह मलकपुर, मनजीत सिंह हंबड़ा, दर्शन सिंह बीरमी, परमजीत सिंह घवद्दी आदि भी शामिल रहे।
लुधियाना। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने अपने संसदीय क्षेत्र लुधियाना के ग्रामीण इलाकों में सांसद निधि से हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सांसद कोटे के तहत होने वाले विकास कार्यों के लिए फंड के चेक भी बांटे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के विकास में जितना योगदान शहरियों का है, गांवों में रहने वाले लोगोें का भी उतना ही है।
तिवारी ने कहा कि पूर्व में देहाती इलाके विकास के मामले में उपेक्षित रहे हैं। इससे देश के विकास में सहयोगी जनता का मनोबल गिरता है। उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव लड़ने के दौरान जनता से जो वादे किए गए थे, उन पर अमल करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी समान भाव से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
तिवारी ने गिल हलके के गांव झम्मट में दो लाख रुपये की लागत से बनी श्मशान घाट की इमारत, गांव फागला में एक-एक लाख रुपये की लागत से बनी एससी धर्मशाला व श्मशान घाट की इमारत, गांव बुटारी में दो लाख रुपये की लागत से बने पशु अस्पताल, गोपालपुर में दो लाख रुपये की लागत से बने स्कूल कमरों व चारदीवारी का उद्घाटन किया।
केंद्रीय मंत्री ने गांव सिंघपुरा में दो लाख रुपये की लागत से होने वाले सीवरेज व गलियों-नालियों के निर्माण कार्य का नींव पत्थर रखा और चेक दिया। गांव एयाली खुर्द के दशमेश नगर में तीन लाख रुपये की लागत से होने वाले सीवरेज निर्माण कार्य का नींव पत्थर रखा और चेक दिया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी देहाती के अध्यक्ष मलकीत सिंह दाखा, पूर्व विधायक जस्सी खंगूड़ा, जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के प्रधान पवन दीवान, करतिंदर पाल सिंह सिंघपुरा, हरप्रीत संधु, बलजिंदर सिंह मलकपुर, मनजीत सिंह हंबड़ा, दर्शन सिंह बीरमी, परमजीत सिंह घवद्दी आदि भी शामिल रहे।