पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मुक्तसर। डिप्टी कमिश्नर परमजीत सिंह ने सोमवार को मिनी सचिवालय में आयोजित जिला स्वास्थ्य सोसाइटी की बैठक में अधिकारियों को डेंगू फैलने से रोकने को प्राथमिक प्रबंध करने के निर्देश दिए। डीसी श्री सिंह ने जिले में डेंगू से बचाव के लिए इस बीमारी की रोकथाम संबंधी लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने के उद्देश्य से कैंपों और रैलियों का आयोजन करने की जरूरत पर जोर दिया। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग करवाने की हिदायत भी दी। बैठक में सिविल सर्जन चरनजीत सिंह ने बताया कि सितंबर माह दौरान 1,352 गर्भवती महिलाओं की रजिस्ट्रेशन हो गई है। जबकि सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में 1,449 डिलीवरियां की गई हैं। उन्होंने बताया कि परिवार भलाई स्कीम अधीन 139 नलबंदी और 154 नसबंदी के आपरेशन किए गए हैं। टीबी कंट्रोल प्रोग्राम तहत 328 मरीजों की बलगम जांच हुई है। जिनमें से 55 केस पाजिटिव पाए गए हैं। जबकि 52 डॉट के केस पाए गए हैं। 85 मरीज जेरेइलाज चल रहे हैं। बैठक में डीसी ने लड़कियों की कम हो रही संख्या पर चिंता जताते हुए स्वास्थ्य विभाग के मुखियों को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं की ज्यादा से ज्याद रजिस्ट्रेशन की जाए। यह भी निश्चित बनाया जाए कि बच्चों का जन्म अस्पताल में ही हो न कि घर में। अगर घर में गर्भधारण के समय किसी बच्चे की मौत हो जाती है तो उसका जिम्मेदार संबंधित ट्रेंड दाई या अभिभावकों को समझा जाएगा। बैठक में अंडर ट्रेनिंग आईएएस अधिकारी केएस राज, एसपी एनपीएस, एसडीएम मुक्तसर वीपीएस बाजवा, एसडीएम मलोट अमित बांसल, टीबी कंट्रोल अफसर मदन गोपाल शर्मा, समाजसेवी संस्थाओं के कोआर्डिनेटर डा.नरेश परुथी आदि भी उपस्थित थे।
अधिकारी मंडियों का दौरा करें
मुक्तसर। माल विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी परमजीत सिंह ने अधिकारियों को जिले की सभी मंडियों का दौरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों में फसल बेचने के लिए किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए।
मुक्तसर। डिप्टी कमिश्नर परमजीत सिंह ने सोमवार को मिनी सचिवालय में आयोजित जिला स्वास्थ्य सोसाइटी की बैठक में अधिकारियों को डेंगू फैलने से रोकने को प्राथमिक प्रबंध करने के निर्देश दिए। डीसी श्री सिंह ने जिले में डेंगू से बचाव के लिए इस बीमारी की रोकथाम संबंधी लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने के उद्देश्य से कैंपों और रैलियों का आयोजन करने की जरूरत पर जोर दिया। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग करवाने की हिदायत भी दी। बैठक में सिविल सर्जन चरनजीत सिंह ने बताया कि सितंबर माह दौरान 1,352 गर्भवती महिलाओं की रजिस्ट्रेशन हो गई है। जबकि सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में 1,449 डिलीवरियां की गई हैं। उन्होंने बताया कि परिवार भलाई स्कीम अधीन 139 नलबंदी और 154 नसबंदी के आपरेशन किए गए हैं। टीबी कंट्रोल प्रोग्राम तहत 328 मरीजों की बलगम जांच हुई है। जिनमें से 55 केस पाजिटिव पाए गए हैं। जबकि 52 डॉट के केस पाए गए हैं। 85 मरीज जेरेइलाज चल रहे हैं। बैठक में डीसी ने लड़कियों की कम हो रही संख्या पर चिंता जताते हुए स्वास्थ्य विभाग के मुखियों को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं की ज्यादा से ज्याद रजिस्ट्रेशन की जाए। यह भी निश्चित बनाया जाए कि बच्चों का जन्म अस्पताल में ही हो न कि घर में। अगर घर में गर्भधारण के समय किसी बच्चे की मौत हो जाती है तो उसका जिम्मेदार संबंधित ट्रेंड दाई या अभिभावकों को समझा जाएगा। बैठक में अंडर ट्रेनिंग आईएएस अधिकारी केएस राज, एसपी एनपीएस, एसडीएम मुक्तसर वीपीएस बाजवा, एसडीएम मलोट अमित बांसल, टीबी कंट्रोल अफसर मदन गोपाल शर्मा, समाजसेवी संस्थाओं के कोआर्डिनेटर डा.नरेश परुथी आदि भी उपस्थित थे।
अधिकारी मंडियों का दौरा करें
मुक्तसर। माल विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी परमजीत सिंह ने अधिकारियों को जिले की सभी मंडियों का दौरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों में फसल बेचने के लिए किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए।