मानसा। घरेलू झगड़े से परेशान होकर एक जमींदार परिवार की महिला ने अपने दो जवान बच्चों समेत एक पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद घर का मालिक फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शहर के वार्ड नंबर 14 निवासी जमींदार परिवार के इंदरजीत कौर (44) पत्नी गुरवीर सिंह उर्फ भोला, बीटेक कर रही पुत्री प्रभजोत कौर (18) और दसवीं में पढ़ने वाला बेटा नवजंग वीर सिंह (15) ने घर के एक कमरे में शाम के समय पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। घटना के सही समय का अंदाजा नहीं लग सका है।
बताया जाता है कि गुरबीर सिंह जब शाम के समय जब घर आया तो उसने एक कमरे में तीनों की लाशें पंखे से लटकते देखीं। इसके बाद वह घर से फरार हो गया। थाना सिटी-1 के मुखी हरपाल सिंह ने कहा कि तीनों सदस्यों ने खुदकुशी की है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस खुदकुशी के मामले की जांच करेगी।
मानसा। घरेलू झगड़े से परेशान होकर एक जमींदार परिवार की महिला ने अपने दो जवान बच्चों समेत एक पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद घर का मालिक फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शहर के वार्ड नंबर 14 निवासी जमींदार परिवार के इंदरजीत कौर (44) पत्नी गुरवीर सिंह उर्फ भोला, बीटेक कर रही पुत्री प्रभजोत कौर (18) और दसवीं में पढ़ने वाला बेटा नवजंग वीर सिंह (15) ने घर के एक कमरे में शाम के समय पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। घटना के सही समय का अंदाजा नहीं लग सका है।
बताया जाता है कि गुरबीर सिंह जब शाम के समय जब घर आया तो उसने एक कमरे में तीनों की लाशें पंखे से लटकते देखीं। इसके बाद वह घर से फरार हो गया। थाना सिटी-1 के मुखी हरपाल सिंह ने कहा कि तीनों सदस्यों ने खुदकुशी की है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस खुदकुशी के मामले की जांच करेगी।