मुक्तसर/गिदड़बाहा। गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही जहां मुक्तसर में उल्टी-दस्त, पेट दर्द और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ गिदड़बाहा में पीलिया ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। गर्मी के चलते शहर में पीलिया के मरीजों की संख्या में एकाएक इजाफा हो रहा है। पीलिया के मरीज सरकारी की बजाय निजी अस्पतालों को तवज्जो दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गिदड़बाहा के प्राइवेट अस्पतालों में पीलिया के करीब आधा दर्जन मरीज रोजाना पहुंच रहे हैं। वहीं मरीज सरकारी अस्पताल में इलाज कराने की बजाए प्राइवेट अस्पतालों को तरजीह दे रहे हैं। पीलिया के मरीज बढ़ने का कारण शहर में पीने के लिए साफ पानी की सप्लाई न होना माना जा रहा है। गिदड़बाहा के भट्ठी वाला चौक में लेबोरेटरी संचालक रणबीर सिंह ने बताया कि उनके पास रोजाना टेस्ट के लिए आने वाले मरीजों में पांच से छह मरीज पीलिया से ग्रस्त पाए जा रहे हैं। प्राइवेट अस्पताल के डा. राकेश गोयल का कहना है कि उनके पास इन दिनों पीलिया के काफी मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। उनके अनुसार इस बीमारी के होने का कारण गंदे पानी की सप्लाई और बाजार में खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थों का सेवन करना है। उधर, सरकारी अस्पताल गिदड़बाहा के एसएमओ डा. हरि नारायण सिंह ने कहा कि सरकारी अस्पताल में इस समय पीलिया के मरीज नहीं आ रहे हैं, लेकिन शहर के प्राइवेट अस्पतालों में पीलिया के मरीज बढ़ने की जानकारी उन्हें भी है।
मुक्तसर/गिदड़बाहा। गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही जहां मुक्तसर में उल्टी-दस्त, पेट दर्द और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ गिदड़बाहा में पीलिया ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। गर्मी के चलते शहर में पीलिया के मरीजों की संख्या में एकाएक इजाफा हो रहा है। पीलिया के मरीज सरकारी की बजाय निजी अस्पतालों को तवज्जो दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गिदड़बाहा के प्राइवेट अस्पतालों में पीलिया के करीब आधा दर्जन मरीज रोजाना पहुंच रहे हैं। वहीं मरीज सरकारी अस्पताल में इलाज कराने की बजाए प्राइवेट अस्पतालों को तरजीह दे रहे हैं। पीलिया के मरीज बढ़ने का कारण शहर में पीने के लिए साफ पानी की सप्लाई न होना माना जा रहा है। गिदड़बाहा के भट्ठी वाला चौक में लेबोरेटरी संचालक रणबीर सिंह ने बताया कि उनके पास रोजाना टेस्ट के लिए आने वाले मरीजों में पांच से छह मरीज पीलिया से ग्रस्त पाए जा रहे हैं। प्राइवेट अस्पताल के डा. राकेश गोयल का कहना है कि उनके पास इन दिनों पीलिया के काफी मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। उनके अनुसार इस बीमारी के होने का कारण गंदे पानी की सप्लाई और बाजार में खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थों का सेवन करना है। उधर, सरकारी अस्पताल गिदड़बाहा के एसएमओ डा. हरि नारायण सिंह ने कहा कि सरकारी अस्पताल में इस समय पीलिया के मरीज नहीं आ रहे हैं, लेकिन शहर के प्राइवेट अस्पतालों में पीलिया के मरीज बढ़ने की जानकारी उन्हें भी है।