मुक्तसर। शिरोमणी अकाली दल (बादल) के हलका मुक्तसर के इंचार्ज कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी की अध्यक्षता में रविवार को गांव जगत सिंह वाला के पूर्व सरपंच समेत करीब दो सौ कांग्रेसी परिवारों ने शिअद का दामन थाम लिया है। कांग्रेस छोड़कर शिअद में आने वालों में पूर्व सरपंच रणजीत सिंह के परिवार के अलावा पंच बलदेव सिंह, बलविंदर सिंह, नछत्तर सिंह, गुरजिंदर सिंह के परिवार भी शामिल हैं। रणजीत सिंह तथा अन्य लोगों ने कहा है कि वे प्रदेश सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर अकाली दल में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब प्रकाश सिंह बादल तथा शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में पंजाब विकास की बुलंदियों को छू रहा है। राज्य के विकास को आगे भी इसी तरह जारी रखने के उद्देश्य से ही उन्होंने शिअद का साथ देने का प्रण लिया है। उक्त लोगों ने नगर पंचायत बरीवाला चुनाव में शिअद प्रत्याशियों को समर्थन देने का आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर सीनियर अकाली नेता तथा पीएडीबी के चेयरमैन जगमोहन सिंह फत्तणवाला, सीनीयर अकाली नेता गुरदीप सिंह मड़मल्लू, यूथ नेता नीला गिल, बलराज कोटली, गांव मुकंद सिंह वाला के सरपंच प्यारा सिंह, चाणन सिंह, राज सिंह कलेर, गुरमीत सिंह मौड़, बलदेव सिंह कलेर, पूर्व सरपंच गिट्टन सिंह, गुरदेव सिंह सिद्धू, ठेकेदार परमजीत सिंह, जसविंदर पन्नू, मेहर सिंह, सेवा सिंह भुंदड़, गुरमीत सिंह,जसवीर सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।