मोगा। पंजाब कुश्ती संस्था की ओर से रविवार को मोगा के पूर्व विधायक स्व. नछत्तर सिंह गिल की याद में टाउन हाल स्टेडियम में भारत-पाक के पहलवानों के बीच कुश्ती मुकाबला करवाया गया। कुश्ती मुकाबलों में विशेष मेहमान के रूप में उपमुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव परमजीत सिंह सिधवा ने शिरकत की। चाहे इस कुश्ती मुकाबलों को भारत-पाक कुश्ती मुकाबले का नाम देकर भीड़ जुटाने की कोशिश की गई, लेकिन गर्मी के कारण स्टेडियम खाली रहा। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर अर्शदीप सिंह थिंद, एसएसपी सुरजीत सिंह ग्रेवाल, एडीसी जोरम बेदा आदि अधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है कि स्व. गिल पूर्व डीजीपी आरएस गिल एवं पूर्व डीजीपी पीएस गिल के पिता थे।
सीनियर पुलिस अधिकारी एवं पंजाब कुश्ती संस्था के प्रधान करतार सिंह पहलवान ने कहा कि वह निजी दिलचस्पी लेकर पहलवानों की समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे और युवाओं को नशों से दूर रहकर खेलों के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि स्व. गिल की याद में पहलवान अखाड़ा भी बनाया जाएगा।
परमजीत सिंह सिधवा ने स्व. नछत्तर सिंह गिल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह खेल प्रेमी थे और उन्होंने हमेशा खेलों के स्तर को ऊंचा उठाने की कोशिश की। इस दौरान सूफी गायक पद्मश्री पूर्ण सिंह गुरु की वडाली ने सूफियाना कलाम से समां बांध दिया।
कुश्ती मुकाबले के परिणाम
पंजाब कुश्ती संस्था के प्रधान करतार सिंह के बेटे गुरप्रीत सिंह ने पाक पहलवान हादेर अली को हराया, जबकि पाक पहलवान मुहम्मद अली ने धीरज जालंधर को हराकर पाकिस्तान की लाज रखी। पंजाब पुलिस की मुलाजिम पंजाब केसरी गुरशरण प्रीत ने तरनतारन की सुखपाल कौर को हराया। बाकी कुश्ती मुकाबलों में बलवीर दौधर (मोगा) ने पाक पहलवान सुलेमान मसीह को, बाबा फरीद अखाड़ा फरीदकोट के पहलवान विश्वदीप सिंह ने पाक पहलवान मोहम्मद सलमान को, पंजाब हथियारबंद पुलिस के अजमेर ने पाक पहलवान जैसमीन मसीह को और बाबा फरीद अखाड़ा फरीदकोट के पहलवान मनदीप सिंह ने पाक पहलवान आसिफ साहनी को हराया। इसके अलावा हरी कृष्ण फरीदकोट ने अमृतसर के जंगदीप सिंह को मात दी।
मोगा। पंजाब कुश्ती संस्था की ओर से रविवार को मोगा के पूर्व विधायक स्व. नछत्तर सिंह गिल की याद में टाउन हाल स्टेडियम में भारत-पाक के पहलवानों के बीच कुश्ती मुकाबला करवाया गया। कुश्ती मुकाबलों में विशेष मेहमान के रूप में उपमुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव परमजीत सिंह सिधवा ने शिरकत की। चाहे इस कुश्ती मुकाबलों को भारत-पाक कुश्ती मुकाबले का नाम देकर भीड़ जुटाने की कोशिश की गई, लेकिन गर्मी के कारण स्टेडियम खाली रहा। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर अर्शदीप सिंह थिंद, एसएसपी सुरजीत सिंह ग्रेवाल, एडीसी जोरम बेदा आदि अधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है कि स्व. गिल पूर्व डीजीपी आरएस गिल एवं पूर्व डीजीपी पीएस गिल के पिता थे।
सीनियर पुलिस अधिकारी एवं पंजाब कुश्ती संस्था के प्रधान करतार सिंह पहलवान ने कहा कि वह निजी दिलचस्पी लेकर पहलवानों की समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे और युवाओं को नशों से दूर रहकर खेलों के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि स्व. गिल की याद में पहलवान अखाड़ा भी बनाया जाएगा।
परमजीत सिंह सिधवा ने स्व. नछत्तर सिंह गिल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह खेल प्रेमी थे और उन्होंने हमेशा खेलों के स्तर को ऊंचा उठाने की कोशिश की। इस दौरान सूफी गायक पद्मश्री पूर्ण सिंह गुरु की वडाली ने सूफियाना कलाम से समां बांध दिया।
कुश्ती मुकाबले के परिणाम
पंजाब कुश्ती संस्था के प्रधान करतार सिंह के बेटे गुरप्रीत सिंह ने पाक पहलवान हादेर अली को हराया, जबकि पाक पहलवान मुहम्मद अली ने धीरज जालंधर को हराकर पाकिस्तान की लाज रखी। पंजाब पुलिस की मुलाजिम पंजाब केसरी गुरशरण प्रीत ने तरनतारन की सुखपाल कौर को हराया। बाकी कुश्ती मुकाबलों में बलवीर दौधर (मोगा) ने पाक पहलवान सुलेमान मसीह को, बाबा फरीद अखाड़ा फरीदकोट के पहलवान विश्वदीप सिंह ने पाक पहलवान मोहम्मद सलमान को, पंजाब हथियारबंद पुलिस के अजमेर ने पाक पहलवान जैसमीन मसीह को और बाबा फरीद अखाड़ा फरीदकोट के पहलवान मनदीप सिंह ने पाक पहलवान आसिफ साहनी को हराया। इसके अलावा हरी कृष्ण फरीदकोट ने अमृतसर के जंगदीप सिंह को मात दी।