लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   हरियाणा रोडवेज की बस पुल से गिरी

हरियाणा रोडवेज की बस पुल से गिरी

Ludhiana Updated Mon, 04 Jun 2012 12:00 PM IST
खन्ना (लुधियाना)। खन्ना के नजदीक गांव लिबड़ा में जीटी रोड पर तड़के करीब सवा तीन बजे हरियाणा रोडवेज के सोनीपत डिपो की एक बस अनियंत्रित होकर पुल से गिर गई। बस में सवार करीब पचास यात्रियों में से 36 जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए खन्ना के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इनमें से 23 यात्रियों को मरहम पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि 13 का इलाज चल रहा है। उपचाराधीन सभी यात्रियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बस कटरा से दिल्ली जा रही थी। इस संबंध में पुलिस से बस के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

रविवार सुबह करीब तीन बजे कटरा से आ रही बस गांव लिबड़ा के पास छह मार्गीय राष्ट्रीय मुख्यमार्ग पर बने पुल की रेलिंग से टकरा गई। बस रेलिंग को तोड़ते हुए करीब बीस से पच्चीस फुट नीचे कच्ची जगह पर गिरी। इससे बस में सवार यात्रियों में हाहाकार मच गया। आसपास के लोगों और अन्य वाहन चालकों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला और इसकी जानकारी एंबुलेंस को दी। मौके पर शीघ्र ही एंबुलेंस पहुंची और यात्रियों को सिविल अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। अस्पताल के डाक्टर हरविंदर सिंह कहते हैं कि 13 घायलों को अस्पताल में दाखिल किया गया है। जबकि बाकी सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। डा. हरविंदर के मुताबिक सभी घायलों की हालत में लगातार सुधार हो रहा है।

हादसे के बाद अकाली दल के हलका इंचार्ज रंजीत सिंह तलवंडी और खन्ना के विधायक गुरकीरत सिंह कोटली भी मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल पूछा। उन्होंने घायलों को हर संभव सहायता का भरोसा भी दिलाया। काबिलेजिक्र है कि एक जून को भी खन्ना के पास ही श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलटी थी। उस हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हुए थे।


घायलों के नाम
-----------
बस पलटने से हुए हादसे में घायलों की सूची-शांति (8), संतोष बहादुर (13) निवासी नेपाल, यशोदा (45), जतिंदर (28), भावना (24), विजय कुमार (63), सुदर्शन (24), सुनील कुमार (24), जसबीर सिंह (36), मनी कुमार (28), हरकेश (32), मनजिंदर सिंह (26), दामोदर हरी (26), राम बहादुर दास (31), प्रीति (16), ललित कुमार (25), निर्मला (45) निवासी दिल्ली, रमेश कुमार (35) निवासी चीका, चंद्रवती (45), अरुण (22) निवासी अलीगढ़, सुनील कुमार (48) निवासी जम्मू, ओम प्रकाश (63), लाला राम (48), रमजान खान (32), मोहित (20), दीपक (21), कुंदन पाठक (26), आशीष गर्ग (30), राम धन (55), चंपा (45) निवासी चीका, विश्राम (17) निवासी राजस्थान, लखवीर सिंह (20) निवासी लुधियाना, यश कुमार (10) निवासी चीका, मेलो (65), मलकीत सिंह (20) के तौर पर हुई है।

-----------
ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
खन्ना। थाना सदर पुलिस ने बस के ड्राइवर ओमप्रकाश के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। घटना की पड़ताल कर रहे जांच अधिकारी जगजीत सिंह ने कहा कि मामले की बारीकी से छानबीन की जा रही है। उधर जानकारी के अनुसार हादसे के थोड़ी देर पहले कुछ सवारियों ने ड्राइवर को तेज रफ्तार वाहन चलाने पर टोका भी था। हादसे में ड्राइवर के भी चोटें आई हैं, उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। ड्राइवर से इस मामले की पूरी पूछताछ की जाएगी।
-------

यात्रियों ने कीमती सामान गायब होने का आरोप लगाया
खन्ना। खन्ना के नजदीक सड़क हादसे के बाद बस यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ यात्रियों ने अपने कीमती सामान गायब होने का भी आरोप लगाया। हादसे के बाद लोग इधर उधर बिखने अपने सामान की तलाश में भी जुटे रहे। थाना सदर के प्रभारी वरियाम सिंह का कहना है कि इस संबंध में उनको कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर अवश्य कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed