लुधियाना। चुनावी माहौल के दौरान शनिवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन युवकों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
थाना जीआरपी पुलिस को सिविल लाइंस स्थित रेलवे कालोनी नंबर 11 के पास से गुजर रहे नाले के पास से एक युवक का शव मिला। युवक के शरीर पर तेजधार हथियारों से वार किया गया हुआ है। जीआरपी थाना के एसएचओ मनजीत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि देखने में लगता है कि मरने से पहले युवक ने खुद को बचाने के लिए काफी जद्दोजहद की है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का पर्चा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर मोती नगर इलाके में शुक्रवार देर रात को गुरबाग कालोनी के पास सब्जीमंडी से गंभीर रूप से घायल एक युवक को 108 एंबुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान राम नरेश के रूप में हुई है। उसके शरीर पर तेजधार हथियार से हमला करने के निशान है। मोती नगर की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एक अन्य जानकारी के मुताबिक इसी थाने की पुलिस को इलाके में पड़ने वाले स्पोर्ट्स क्लब के सामने खाली प्लाट से युवक का शव बरामद हुआ है। युवक की पहचान मोतीनगर इलाके में रहने वाले राहुल के रूप में हुई है। इसकी गर्दन पर तेजधार हथियार के निशान पाए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक को देर रात किसी ने मार कर प्लाट में फेंक दिया। बताया जाता है कि राहुल का रिकार्ड ठीक नहीं था, इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज थे। पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला मान कर छानबीन कर रही है। पुलिस ने इस मामले में भी अज्ञात लोगों को खिलाफ मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।