मलोट (मुक्तसर)। मलोट के अधीन आते गांव कट्टियांवाली लिंक रोड पर अज्ञात कार चालक स्कूटर सवार को फेट मार कर फरार हो गया। इससे स्कूटर सवार को काफी गंभीर चोटें लग गईं। उसी दौरान पीछे आ रहा घायल व्यक्ति का मुंह बोला भाई उसे उठाकर मलोट के सरकारी अस्पताल में ले जाने लगा। मगर जख्मों की पीड़ा न सहन करते हुए उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में गांव सरावां बोदला निवासी गुरभेज सिंह पुत्र बलविंदर सिंह ने बताया है कि वह अपने पड़ोस में रहने वाले मुंह बोले भाई हरबंस लाल पुत्र भगवान दास के साथ शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे गांव सरावां बोदला से लौट रहा था। दोनों अपने-अपने वाहनों पर थे। इसी दौरान हरबंस लाल जब गांव कट्टियांवाली लिंक रोड पर चढ़ा तो दूसरी तरफ से आ रही एक मारुती कार चालक ने उसके स्कूटर को फेट मार दी। इससे वह सड़क के एक तरफ जा गिरा। वह उसे तुरंत उठाकर अस्पताल भी ले गया। मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में स्कूटर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की तफ्तीश कर रहे सब इंस्पेक्टर संता सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।