फिरोजपुर। पुलिस ने चार जनवरी की रात ताबड़तोड़ गोलियां दागकर केला व्यापारी चेतन डूमरा की हत्या करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। वारदात में इस्तेमाल दो पिस्तौल और फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद की गई है। आरोपियों पर विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने नितिन नाम के युवक की हत्या करनी थी। उन्हें जानकारी मिली थी कि नितिन हुंडई एक्सेंट कार में घूम रहा है जबकि वारदात वाले दिन चेतन बच्चों के साथ उस मॉडल की कार में घर लौट रहा था। आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी।
एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि केला व्यापारी चेतन डूमरा की बदमाशों ने गोलियां दाग हत्या कर दी थी। इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज हासिल कर बदमाशों का सुराग लगाया। बुधवार को टी-प्वाइंट ममदोट गांव खाईफेमीकी के पास से पांच आरोपियों को काबू किया गया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी साजन माली की नितिन वासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी फिरोजपुर से पुुरानी रंजिश थी।
किसी ने माली को बताया था कि नितिन शहर में हुंडई एक्सेंट कार में घूम रहा है। माली अपने साथ आरोपी चरणपाल सिंह उर्फ सैंटी वासी सुनवां बस्ती, साहिल उर्फ टिंडी वासी बस्ती भट्टियां, सुरजीत वासी बस्ती शेखा वाली व विक्की वासी भारत नगर को लेकर नितिन की तलाश करने लगा। चार जनवरी की रात चेतन अपने परिवार के साथ हुंडई एक्सेंट कार से घर लौट रहा था कि आरोपियों ने नितिन समझ उसकी हत्या कर दी। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के तीन और साथियों की तलाश के लिए छापे मारे जा रहे हैं। माली और साहिल से 32 बोर के दो पिस्तौल व 15 कारतूस बरामद हुए हैं।
भगोड़ा है मुख्य आरोपी माली
एसएसपी ने बताया कि आरोपी माली और साहिल ने इंदु नाम के व्यक्ति से 40-40 हजार रुपये की पिस्तौलें खरीदी थीं। माली को एक मामले में दस साल की सजा हुई है। वह भगोड़ा घोषित है। माली पर विभिन्न धाराओं के तहत पांच, चरणपाल पर दो, सुरजीत पर चार और साहिल पर आठ केस दर्ज हैं। एसएसपी ने कहा कि पकड़े गए बदमाशों के यूपी के गैंगस्टरों से संबंध होने की संभावना है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
फिरोजपुर। पुलिस ने चार जनवरी की रात ताबड़तोड़ गोलियां दागकर केला व्यापारी चेतन डूमरा की हत्या करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। वारदात में इस्तेमाल दो पिस्तौल और फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद की गई है। आरोपियों पर विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने नितिन नाम के युवक की हत्या करनी थी। उन्हें जानकारी मिली थी कि नितिन हुंडई एक्सेंट कार में घूम रहा है जबकि वारदात वाले दिन चेतन बच्चों के साथ उस मॉडल की कार में घर लौट रहा था। आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी।
एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि केला व्यापारी चेतन डूमरा की बदमाशों ने गोलियां दाग हत्या कर दी थी। इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज हासिल कर बदमाशों का सुराग लगाया। बुधवार को टी-प्वाइंट ममदोट गांव खाईफेमीकी के पास से पांच आरोपियों को काबू किया गया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी साजन माली की नितिन वासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी फिरोजपुर से पुुरानी रंजिश थी।
किसी ने माली को बताया था कि नितिन शहर में हुंडई एक्सेंट कार में घूम रहा है। माली अपने साथ आरोपी चरणपाल सिंह उर्फ सैंटी वासी सुनवां बस्ती, साहिल उर्फ टिंडी वासी बस्ती भट्टियां, सुरजीत वासी बस्ती शेखा वाली व विक्की वासी भारत नगर को लेकर नितिन की तलाश करने लगा। चार जनवरी की रात चेतन अपने परिवार के साथ हुंडई एक्सेंट कार से घर लौट रहा था कि आरोपियों ने नितिन समझ उसकी हत्या कर दी। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के तीन और साथियों की तलाश के लिए छापे मारे जा रहे हैं। माली और साहिल से 32 बोर के दो पिस्तौल व 15 कारतूस बरामद हुए हैं।
भगोड़ा है मुख्य आरोपी माली
एसएसपी ने बताया कि आरोपी माली और साहिल ने इंदु नाम के व्यक्ति से 40-40 हजार रुपये की पिस्तौलें खरीदी थीं। माली को एक मामले में दस साल की सजा हुई है। वह भगोड़ा घोषित है। माली पर विभिन्न धाराओं के तहत पांच, चरणपाल पर दो, सुरजीत पर चार और साहिल पर आठ केस दर्ज हैं। एसएसपी ने कहा कि पकड़े गए बदमाशों के यूपी के गैंगस्टरों से संबंध होने की संभावना है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।