फिरोजपुर। जिले में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। गुरप्रीत सिंह वासी मोहनके उताड़ ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह और उसके मामा का बेटा कृष्ण सिंह वासी लमोचढ़ कलां अलग-अलग बाइक पर कहीं जा रहे थे। जैसे ही गोलूका मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे कि अमन कुमार वासी वासल मोहनके ने अपनी बाइक मामा के बेटे की बाइक में लाकर मारी। हादसे में कृष्ण गंभीर जख्मी हो गया, उसे स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया। वहां नाजुक हालत देख उसे फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया, वहां उसकी मौत हो गई। इसी तरह मल्लांवाला रोड पर बाइक और एक्टिवा की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें एक नौजवान की मौत हो गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। संवाद