सीआईए स्टाफ फगवाड़ा ने एक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को काबू किया है, जबकि दो फरार हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की रिवाल्वर व छह कारतूस, एक सोने का बिस्कुट बरामद किया है। कपूरथला की एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी के दादा के घर रायबरेली यूपी के गांव रामनगर से यह सामान बरामद किया गया है।
कपूरथला के एसपी इनवेस्टिगेशन विशाल जीत सिंह ने जारी बयान में बताया कि सीआईए स्टाफ की प्रभारी सब इंस्पेक्टर उषा रानी की अगुवाई में एसआई शमिंदर सिंह भट्टी व एएसआई परमजीत सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि चोर गिरोह के कुछ लोग शहर में घूम रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 जनवरी को विक्की कुमार निवासी थापर कालोनी जेसीटी मिल फगवाड़ा को काबू किया, जिससे 30 ग्राम सोने की चेन बरामद की गई।
पूछताछ के बाद उससे मिली जानकारी पर पुलिस ने 13 जनवरी को इंदरजीत उर्फ गोबिंदा पुत्र राम प्रकाश निवासी गली नंबर 1 प्रेमपुरा फगवाड़ा को काबू किया। उसे अदालत में पेश कर 6 दिन का रिमांड हासिल किया। इसके बाद निशानदेही पर सीआईए एस्टाफ ने यूपी के रायबरेली में इंद्रजीत के दादा के घर रामनगर में दबिश देकर एक रिवाल्वर, 6 कारतूस और 50 ग्राम सोने का बिस्कुट बरामद किया। आरोपियों से मिली जानकारी के अनुसार उनके गिरोह में इन दोनों के अलावा सुमित उर्फ प्रधान निवासी थापर कॉलोनी फगवाड़ा व रवि उर्फ मामा फ्रुटिया भी शामिल हैं।
उन्होंने मिलकर 24, 25 अप्रैल 2020 को रात के समय लाकडाउन के दौरान जीटी रोड पर कचहरी के पास एक एनआरआई मनजीत सिंह की कोठी में घुसकर कीमती समान चुराया था। बरामद समान के अलावा चोरी का एक हिस्सा सोने के जेवरात तथा नकदी फरार आरोपियों के पास है। एसपी विशालजीत सिंह ने बताया कि मामले में फरार दोनों आरोपियों को नामजद कर लिया है। आरोपी इंद्रजीत पर पहले भी थाना सिटी में चोरी के दो मामले दर्ज हैं।
सीआईए स्टाफ फगवाड़ा ने एक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को काबू किया है, जबकि दो फरार हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की रिवाल्वर व छह कारतूस, एक सोने का बिस्कुट बरामद किया है। कपूरथला की एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी के दादा के घर रायबरेली यूपी के गांव रामनगर से यह सामान बरामद किया गया है।
कपूरथला के एसपी इनवेस्टिगेशन विशाल जीत सिंह ने जारी बयान में बताया कि सीआईए स्टाफ की प्रभारी सब इंस्पेक्टर उषा रानी की अगुवाई में एसआई शमिंदर सिंह भट्टी व एएसआई परमजीत सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि चोर गिरोह के कुछ लोग शहर में घूम रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 जनवरी को विक्की कुमार निवासी थापर कालोनी जेसीटी मिल फगवाड़ा को काबू किया, जिससे 30 ग्राम सोने की चेन बरामद की गई।
पूछताछ के बाद उससे मिली जानकारी पर पुलिस ने 13 जनवरी को इंदरजीत उर्फ गोबिंदा पुत्र राम प्रकाश निवासी गली नंबर 1 प्रेमपुरा फगवाड़ा को काबू किया। उसे अदालत में पेश कर 6 दिन का रिमांड हासिल किया। इसके बाद निशानदेही पर सीआईए एस्टाफ ने यूपी के रायबरेली में इंद्रजीत के दादा के घर रामनगर में दबिश देकर एक रिवाल्वर, 6 कारतूस और 50 ग्राम सोने का बिस्कुट बरामद किया। आरोपियों से मिली जानकारी के अनुसार उनके गिरोह में इन दोनों के अलावा सुमित उर्फ प्रधान निवासी थापर कॉलोनी फगवाड़ा व रवि उर्फ मामा फ्रुटिया भी शामिल हैं।
उन्होंने मिलकर 24, 25 अप्रैल 2020 को रात के समय लाकडाउन के दौरान जीटी रोड पर कचहरी के पास एक एनआरआई मनजीत सिंह की कोठी में घुसकर कीमती समान चुराया था। बरामद समान के अलावा चोरी का एक हिस्सा सोने के जेवरात तथा नकदी फरार आरोपियों के पास है। एसपी विशालजीत सिंह ने बताया कि मामले में फरार दोनों आरोपियों को नामजद कर लिया है। आरोपी इंद्रजीत पर पहले भी थाना सिटी में चोरी के दो मामले दर्ज हैं।