पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
फरीदकोट। थाना सदर पुलिस ने गांव पक्का के सरकारी आदर्श स्कूल की एक अध्यापिका का 2.57 लाख रुपये वेतन हड़पने के आरोपी में प्रिंसिपल हरसिमरन कौर रंधावा, स्कूल का प्रबंधन संभाल रही सुख सागर एसोसिएशन के चेयरमैन नरिंद्र सिंह रंधावा समेत सोसायटी के खिलाफ धोखाधड़ी का जालसाजी का केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई अध्यापिका पवनदीप कौर की शिकायत पर डीएसपी की पड़ताल में आरोपों की पुष्टि होने के बाद की गई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में अध्यापिका पवनदीप कौर ने बताया कि उसने 23 मई 2018 को गांव पक्का के आदर्श स्कूल में बतौर प्राइमरी अध्यापक ज्वाइन किया था। उसने 4 नवंबर 2019 तक स्कूल को अपनी सेवाएं दी। इसके बाद प्रबंधन कमेटी ने उसे जबरन सेवाओं से मुक्त कर दिया। 18 माह नौकरी करने के बावजूद प्रबंधकों ने उसे 12 महीने का वेतन दिया और उसके वेतन के 2,57,500 रुपये हड़प कर गए।
उसने पंजाब शिक्षा विकास बोर्ड मोहाली के पास भी शिकायत की थी। वहां पर स्कूल प्रबंधक कमेटी ने उसे 5,60,967 रुपये वेतन जारी करने का जाली रिकार्ड उपलब्ध करवा दिया, जिसका उसके बैंक खाते के साथ मिलान नहीं हो रहा। अध्यापिका का आरोप है कि बैंक खाते में मिलने वाले वेतन में से हर माह कुछ रकम को प्रबंधक कमेटी वापस ले लेती थी। इस शिकायत पर पड़ताल के बाद पुलिस ने प्रिंसिपल व चेयरमैन समेत सुख सागर एसोसिएशन के समूह सदस्यों के खिलाफ कर लिया है।
फरीदकोट। थाना सदर पुलिस ने गांव पक्का के सरकारी आदर्श स्कूल की एक अध्यापिका का 2.57 लाख रुपये वेतन हड़पने के आरोपी में प्रिंसिपल हरसिमरन कौर रंधावा, स्कूल का प्रबंधन संभाल रही सुख सागर एसोसिएशन के चेयरमैन नरिंद्र सिंह रंधावा समेत सोसायटी के खिलाफ धोखाधड़ी का जालसाजी का केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई अध्यापिका पवनदीप कौर की शिकायत पर डीएसपी की पड़ताल में आरोपों की पुष्टि होने के बाद की गई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में अध्यापिका पवनदीप कौर ने बताया कि उसने 23 मई 2018 को गांव पक्का के आदर्श स्कूल में बतौर प्राइमरी अध्यापक ज्वाइन किया था। उसने 4 नवंबर 2019 तक स्कूल को अपनी सेवाएं दी। इसके बाद प्रबंधन कमेटी ने उसे जबरन सेवाओं से मुक्त कर दिया। 18 माह नौकरी करने के बावजूद प्रबंधकों ने उसे 12 महीने का वेतन दिया और उसके वेतन के 2,57,500 रुपये हड़प कर गए।
उसने पंजाब शिक्षा विकास बोर्ड मोहाली के पास भी शिकायत की थी। वहां पर स्कूल प्रबंधक कमेटी ने उसे 5,60,967 रुपये वेतन जारी करने का जाली रिकार्ड उपलब्ध करवा दिया, जिसका उसके बैंक खाते के साथ मिलान नहीं हो रहा। अध्यापिका का आरोप है कि बैंक खाते में मिलने वाले वेतन में से हर माह कुछ रकम को प्रबंधक कमेटी वापस ले लेती थी। इस शिकायत पर पड़ताल के बाद पुलिस ने प्रिंसिपल व चेयरमैन समेत सुख सागर एसोसिएशन के समूह सदस्यों के खिलाफ कर लिया है।