लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Central investigation agency raids houses of church Pastors at many places in Punjab

Punjab: तीन ईसाई धर्म प्रचारकों के ठिकानों पर आयकर के छापे, करोड़ों रुपये मिले, आय के स्रोत खंगाले

अमर उजाला ब्यूरो, संवाद, चंडीगढ़/मोहाली/जालंधर/अमृतसर/कपूरथला (पंजाब) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Tue, 31 Jan 2023 11:52 AM IST
सार

जालंधर, कपूरथला, अमृतसर, मोहाली और जीरकपुर विभाग की टीमें पहुंचीं और आय के स्रोत खंगाले। दो करोड़ नकदी मिलने की सूचना है। देशी फंडिंग के साथ कैंसर, एड्स जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज का दावा कर लोगों को ठगने का आरोप है।

मोहाली में ओमेक्स सिटी स्थित पादरी बजिंदर सिंह के घर के बाहर तैनात जवान।
मोहाली में ओमेक्स सिटी स्थित पादरी बजिंदर सिंह के घर के बाहर तैनात जवान। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आयकर विभाग ने विदेशी फंडिंग और भविष्य बताने के नाम पर कैंसर, किडनी और एड्स जैसी बीमारियों के शर्तिया इलाज का दावा कर लोगों को ठगने के आरोपों के बीच पंजाब के चार जिलों में ईसाई धर्म प्रचारकों के ठिकानों पर दबिश दी। मंगलवार को विभाग की टीमों ने पादरी बजिंदर सिंह के जालंधर और मोहाली, हरप्रीत देयोल खोजेवाला के कपूरथला, अवतार सिंह के अमृतसर स्थित ठिकानों और चर्च पर छापे मारकर आय के स्रोत खंगाले। इस दौरान दो करोड़ रुपये की नकदी बरामद होने की सूचना है। सूत्रों के अनुसार इन पादरियों पर धर्म परिवर्तन के भी आरोप लगते रहे हैं। इसके लिए विदेश से काफी पैसा आने की सूचना मिली थी। इसकी भी जांच चल रही है।



बठिंडा, अमृतसर और जम्मू से आईटी अधिकारियों की टीमें मंगलवार सुबह पादरी बजिंदर सिंह के मोहाली के न्यू चंडीगढ़ व जीरकपुर तथा जालंधर के ताजपुर स्थित घर और चर्च पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं अमृतसर के कोट खालसा स्थित पादरी अवतार सिंह के ठिकानों पर विभाग ने काफी देर तक सर्च किया। कई दस्तावेज जुटाए। छापे के दौरान सभी जगह केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए थे। इस दौरान किसी को भी नहीं आने-जाने दिया गया। आयकर के छापे से चर्च से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।


बजिंदर का विवादों से पुराना नाता
पादरी बजिंदर का विवादों से पुराना नाता है। आरोपी को एक महिला को विदेश ले जाने के नाम पर दुष्कर्म करने और नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के आरोप में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। इनके खिलाफ विदेशों या संस्थाओं से पैसों के लेन-देन की शिकायतें लगातार आ रही थीं।

धर्म परिवर्तन मामले में चल रही जांच
बताया जा रहा है कि दबिश धर्म परिवर्तन के बढ़ रहे मामलों की जांच को लेकर है। पंजाब में बढ़ रहे मामलों के बाद केंद्र का ध्यान इस पर था। पूरे पंजाब में एक साथ जांच को शुरू किया गया है। जांच की जा रही है कि धर्म परिवर्तन मामलों में कहीं पैसों का लेनदेन तो नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;